बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छोड़ा मुख्यमंत्री आवास, नये घर में हुए शिफ्ट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छोड़ा मुख्यमंत्री आवास, नये घर में हुए शिफ्ट

प्रेषित समय :12:29:40 PM / Sun, Apr 24th, 2022

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना मुख्यमंत्री आवास छोड़ दिया है. शनिवार को यह स्पष्ट भी हो गया है कि सीएम नीतीश कुमार अपने नये आवास में शिफ्ट हो गये हैं. हालांकि सीएम नीतीश कुमार के नये आवास में शिफ्ट होने के बाद कयासों को दौर भी शुरू हो गया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की रात नीतीश कुमार एक अणे मार्ग स्थिति मुख्यमंत्री आवास को छोड़ कर उसके बगल के 7 सर्कुलर रोड स्थित आवास में शिफ्ट हो गये हैं. मुख्यमंत्री के यहां आने से पहले इस बंगले को पूरी तरह से तैयार किया गया है. पिछले कई महीने से इस बंगले की साफ-सफाई और उसमें काम चल रहा था. फाइनल टच देने के बाद सीएम नीतीश कुमार शनिवार को इस बंगले का आकर मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने यहां शिफ्ट करने का निर्णय लिया.

जेडीयू के विधान पार्षद ललन सराफ ने बताया कि शनिवार की रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में चले गयेे. परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ यहीं रहेंगे. उनका सामान धीरे-धीरे 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार ने दिन भर सीएम आवास स्थित अपने दफ्तर में बैठ कर कामकाज निपटाया है, अब रात में वो इस नए आवास में शिफ्ट हो गये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार: राजद के इफ्तार मेें शामिल हुए नीतीश कुमार, तेजस्वी ने की सीएम की अगवानी, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू

बिहार के नालंदा में नीतीश कुमार की सभा में विस्फोट, मची अफरा-तफरी, 1 गिरफ्तार

नीतीश कुमार ने दिया बिहार के सरकारी कर्मियों को रामनवमी का तोहफा, अब मिलेगा 34% महंगाई भत्ता

अभिमनोजः क्या बिहार की सियासी शतरंज में मात खा रहे हैं नीतीश कुमार? कब तक साथ-साथ हैं?

अभिमनोजः चिराग, मुकेश के बाद क्या अब नीतीश कुमार बीजेपी का सियासी शिकार बनेंगे?

Leave a Reply