PM मोदी को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, कहा- दुनिया में भारत की सांस्कृतिक राजदूत थीं दीदी

PM मोदी को मिला पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार, कहा- दुनिया में भारत की सांस्कृतिक राजदूत थीं दीदी

प्रेषित समय :20:54:42 PM / Sun, Apr 24th, 2022

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार 24 अप्रैल को मुंबई में पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार महान गायिका की स्मृति और सम्मान में स्थापित किया गया है, उनका इस वर्ष की शुरुआत में मुंबई में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. पीएम मोदी ने उषा मंगेशकर, आशा भोंसले, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य की उपस्थिति में पुरस्कार प्राप्त किया.

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बयान में कहा है कि यह पुरस्कार हर साल उस व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने हमारे देश, उसके लोगों और हमारे समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया है.

भारत की सांस्कृतिक राजदूत थीं दीदी

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं संगीत जैसे गहन विषय का जानकार तो नहीं हूँ, लेकिन सांस्कृतिक बोध से मैं ये महसूस करता हूँ कि संगीत एक साधना भी है, और भावना भी. संगीत आपको राष्ट्रभक्ति और कर्तव्य बोध के शिखर तक पहुंचा सकता है. हम सब सौभाग्यशाली है कि हमने संगीत की इस शक्ति लता दीदी के रूप में साक्षात देखा है. हमें अपने आंखों से उनके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है. मुझे गर्व होता है कि लता दीदी मेरी बड़ी बहन थीं. पीढिय़ों को प्रेम और भावना का उपहार देने वाली लता दीदी की तरफ से हमेशा एक बड़ी बहन जैसा अपार प्रेम मुझे मिला है. इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, इंदौर में बनेगी लता मंगेशकर संगीत अकादमी, जन्मदिन पर उनके नाम से देंगे पुरस्कार

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने जब गाया था- इलाहाबाद में पैदा हुई, मैं जबलपुर में पली, अब बंबई है मेरा अड्डा

यूपी चुनाव: लता मंगेशकर के निधन को देखते हुए बीजेपी ने स्थगित किया चुनावी घोषणा पत्र का कार्यक्रम

टीम इंडिया ने लता मंगेशकर के निधन पर जताया शोक, 1000वें वनडे में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी

CM शिवराज ने लता मंगेशकर के निधन पर लिखी भावुक पोस्ट, कमलनाथ-दिग्विजय ने भी जताया दुख

Leave a Reply