नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थम रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 2483 नए केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि डेली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी देखने को मिली है. अब ये आंकड़ा 0.55 प्रतिशत हो गया है. जबकि कल ये 0.84 प्रतिशत पर था.
वहीं आज भी कोरोना से 30 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,011 नये मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत दजज़् की गई है. संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,75,887 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,170 हो गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश में फिर से बढ़ा कोरोना संक्रमण: सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा
जबलपुर में बढऩे लगे कोरोना के पाजिटिव मामले, चौथी लहर को लेकर लोगों में दहशत
देश में बढ़ा कोरोना की चौथी लहर का खतरा: दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के 9 सब-वैरिएंट
Leave a Reply