नई दिल्ली. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग तस्करी के एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें अफगान, पाकिस्तान और भारतीय मूल के लोग शामिल हैं. दरअसल, ये एक इंडो-अफगान सिंडिकेट है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने करीब 350 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की है.
डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि एक सीक्रेट ऑपरेशन पर काम करते हुए दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया इलाके में रेड डाल कर एक घर से 50 किलो हेरोइन और 47 किलो संदिग्ध नारकोटिक्स बरामद किया है. साथ ही, 30 लाख रुपये कैश और नोट गिनने की मशीन बरामद की है.
पेड़ की डालियों में हेरोइन को कैविटी बनाकर लाए
जांच में पता चला है कि ये हेरोइन पेड़ की डालियों में कैविटी बनाकर छिपकर समंदर और पाक बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान लाई गई थी. साथ ही, एनसीबी को शक है कि बरामद कैश भी हवाला के जरिये हिंदुस्तान लाया गया है. डीडीजी ऑपरेशंस संजय कुमार और ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान में इस इंटरनेशनल सिंडिकेट के तार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से जुड़े हैं. बरामद ड्रग्स की खेप को जूट के बैग में अलग-अलग मात्रा में रखा गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम केजरीवाल-मान की मौजूदगी में दिल्ली-पंजाब के बीच हुआ नॉलेज शेयरिंग समझौता
दिल्ली में भरभरा कर गिरी 3 मंजिला इमारत, मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत
केंद्र सरकार को SC का झटका, दिल्ली के सरोजिनी नगर में 200 झुग्गियों को हटाने पर लगाई रोक
आईपीएल नो-बॉल विवाद: पंत-शार्दुल पर लगा जुर्माना, दिल्ली के सहायक कोच को किया बैन
आईपीएल नो-बॉल विवाद: पंत-शार्दुल पर लगा जुर्माना, दिल्ली के सहायक कोच को किया बैन
Leave a Reply