देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, फिर मिले तीन हजार से ज्यादा नये केस

देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, फिर मिले तीन हजार से ज्यादा नये केस

प्रेषित समय :11:33:23 AM / Fri, Apr 29th, 2022

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक फिर तेजी से पांव पसारता नजर आ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 3,377 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 3000 से ज्यादा आए हैं. 

हालांकि की राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में 2496 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं, जबकि 60 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं आईसीएमआर ने बताया कि देश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 17,801 है. आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस ने देश में अब तक 5,23,753 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वैक्सीन के 22,80,743 डोज लगाए गए हैं.

इसके साथ ही देश में अब तक लगे कोरोना वैक्सीन डोज की संख्या 1,88,65,46,894 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले राजधानी दिल्ली से सामने आ रहे हैं. यहां लगातार 7वें दिन 1000 से ज्यादा कोविड-19 के नए केस मिले हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में आया उछाल, एक दिन में दर्ज हुई 39 मौतें

देश में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर सामने आये 2483 नए केस

एमपी के जबलपुर में कोरोना संक्रमण से एक की मौत, अब तक 797 मृत

देश में फिर से बढ़ा कोरोना संक्रमण: सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा

देश में बढ़ा कोरोना की चौथी लहर का खतरा: दिल्ली में मिले ओमिक्रॉन के 9 सब-वैरिएंट

Leave a Reply