आईपीएल: 14 पारियों बाद कोहली जड़ी फिफ्टी, आरसीबी ने जीटी को दिया 171 का लक्ष्य

आईपीएल: 14 पारियों बाद कोहली जड़ी फिफ्टी, आरसीबी ने जीटी को दिया 171 का लक्ष्य

प्रेषित समय :17:40:22 PM / Sat, Apr 30th, 2022

मुंबई. आईपीएल में आज शनिवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को 171 का लक्ष्य दिया है. बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए. उन्होंने 53 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. कोहली ने 14 पारियों के बाद पचासा जड़ा है.

वहीं, रजत पाटीदार ने धुआंधार 52 रन बनाए. गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट प्रदीप सांगवान ने लिए. आईपीएल 2022 में पहला मुकाबला खेल रहे इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. मैक्सवेल ने भी मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली और सिर्फ 18 गेंद में 33 रन जड़ दिए. वहीं, आज के मैच में कार्तिक का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए.

14 पारियों बाद आया विराट का पचासा

गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने 53 गेंद में 58 रन की पारी खेली. उनके बल्ले से 6 चौका और 1 छक्का निकला. ये आईपीएल  2022 में विराट की पहली फिफ्टी है. 14 पारियों बाद विराट को दर्शकों के सामने बल्ला उठाने का मौका मिला. हालांकि, उनकी पारी थोड़ी धीमी रही और उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 109 का था.

रजत पाटीदार का जमकर चला बल्ला

मैच में रजत पाटीदार का बल्ला भी जमकर बोला. वो 32 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट प्रदीप सांगवान ने लिया. उनका स्ट्राइक रेट 162.50 का था. उनके बल्ले से 5 चौके 2 छक्के निकले.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद पर रोमांचक जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात जाइटंस

बीसीसीआई ने किया आईपीएल प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का ऐलान, 100 फीसदी दर्शकों की रहेगी मौजूदगी

आईपीएल में एसआरएच की लगातार 5वीं जीत, एकतरफा मैच में बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया, 8 ओवर्स में ही जीता मुकाबला

आईपीएल: रोमांचक मैच में गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया, केकेआर की लगातार चौथी हार

आईपीएल नो-बॉल विवाद: पंत-शार्दुल पर लगा जुर्माना, दिल्ली के सहायक कोच को किया बैन

Leave a Reply