जबलपुर में आदिवासी कन्या को शादी के पहले मंडप से उठाकर की मारपीट, बाहर निकाला, बेटी को लेकर थाना पहुंची मां..!

जबलपुर में आदिवासी कन्या को शादी के पहले मंडप से उठाकर की मारपीट, बाहर निकाला, बेटी को लेकर थाना पहुंची मां..!

प्रेषित समय :20:00:56 PM / Mon, May 2nd, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बडखेरा सिहोरा में आदिवासी कन्या राधा कोल को मंडप के दिन बड़े पिता ने उठाकर मारपीट की, इसके बाद घर से बाहर निकाल दिया, शादी के पहले बड़े पिता द्वारा किए गए कृत्य से दुखी महिला अपनी बेटी को लेकर सिहोरा थाना पहुंच गई, यहां पर भी तपती दोपहर में बैठी मां-बेटी की शिकायत करने के लिए अधिकारी का इंतजार करती रही, काफी देर बाद उनकी बात को सुना गया. हालांकि मामले में थानाप्रभारी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है महिलाओं का आपस का विवाद रहा.

बताया गया है कि ग्राम बडखेरा तहसील सिहोरा में रहने वाली राधा कोल की चार मई को बारात आना है, घर में मंडप के नीचे वैवाहिक कार्यक्रम चल रहे थे, इस दौरान बड़े पिता सतीष कोल व उनके बेटे पहुंच गए, जिन्होने राधा को मंडप से उठाकर मारपीट की, इसके बाद घर से निकाल दिया. बड़े पिता व उनके बेटे द्वारा घर से बाहर निकालने जाने से व्यथित महिला सुभद्रा अपनी बेटी राधा को लेकर सिहोरा थाना पहुंच गई, जहां पर चिलचिलाती धूप में बैठकर काफी देर तक बैठी रही, इसके बाद उसकी शिकायत को सुना गया. महिला सुभद्रा कोल ने आरोप लगाए है कि जेठ द्वारा कई दिनों से घर से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है, जिससे वे परेशान है, आए दिन मारपीट की जाती रही, थाना में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया है. इधर मामले में सिहोरा थानाप्रभारी गिरीश धुर्वे का कहना है कि महिला थाना शिकायत करने के लिए आई थी, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो पता चला है कि महिलाओं के बीच आपसी घरेलू विवाद हुआ है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में मारपीट का बदला लेने की युवक की हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर के इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग, जूनियर को कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा..!

एमपी के जबलपुर में घर पर सो रहे युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर के गुरंदी में सरफराज के कबाडख़ाना में कट रही मोटर साइकलें, दो युवक गिरफ्तार, एक फरार, 7 बाईक के इंजन, चेचिस, पार्टस बरामद

जबलपुर में पिकनिक मनाने गए दो युवकों की नर्मदा नदी डूबे एक की मौत, दूसरा लापता, 6 वर्षीय बालक हिरण नदी में डूबा

जबलपुर में झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक का शरद अग्रवाल ने किया स्वागत

Leave a Reply