जबलपुर. भारतीय रेलवे सभी बिजली संयंत्रों के लिए कोयले की मुख्य आपूर्तिकर्ता बना हुआ है. पमरे द्वारा प्रदेश के क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति के लिए माल यातायात में कोयले की लोडिंग/अनलोडिंग के लिये अहम भूमिका निभाई जा रही है. पमरे द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के शरुआत में ही माह अप्रैल 2022 में माल यातायात कोल की 1048 रैक अनलोडिंग और 87 रैक कोल लोडिंग की गई है. ज्ञात है कि पमरे द्वारा वर्ष 2021-22 में कोल माल यातायात में 9993 रैक कोल अनलोडिंग और पिछले वर्ष 2020-21 में 7515 रैक कोल अनलोडिंग की तुलना में 2478 रैक कोल अनलोडिंग अधिक की गई थी.
पमरे द्वारा कोल माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख रेलखण्डों कटनी-बीना, बीना-कोटा एवं कटनी-सिंगरौली आदि पर प्रमुखता से परिवहन किया जा रहा है. जिससे मध्यप्रदेश एवं राजस्थान के औद्योगिक एवं रहवासी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति के लिए कोल लोडिंग/अनलोडिंग पमरे द्वारा विभिन्न प्रमुख पॉवर प्लांट में पहुचाया जा रहा है. जिसमें प्रमुख कोल साइडिंग्स जेपीवीएन निवास रोड (कटनी-सिंगरौली), एनटीपीसी गाडरवारा (इटारसी-जबलपुर), पीएसएसएस बीड़ (इटारसी-खण्डवा), जेबीटीएस सेमरखेड़ी (बीना-कोटा), केपीआरजे झालावाड़ सिटी (रामगंजमंडी-झालावाड़ सिटी), एपीएलएस सालपुरा (कोटा-रुठियाई), पीसीएमसी मोतीपुरा चैकी (कोटा-रुठियाई) एवं जीटीपीएस कोटा गुरला (कोटा-मथुरा) सभी को पमरे द्वारा कोल की आपूर्ति की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुंबई लोकल के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने 50 प्रतिशत तक कम किया किराया
जबलपुर: गरजे रेलवे के रनिंग स्टाफ, बोले तत्काल अडानी के रैक पर रोक लगाओ, हो सकता है बड़ा हादसा
मजदूर दिवस पर डबलूसीआरईयू ने निकाली वाहन रैली, रेलवे हॉस्पिटल में किया फल वितरण
रेलवे लखनऊ-दिल्ली के बीच चलाने जा रहा सस्ती एसी डबल डेकर ट्रेन, 10 मई से चलेगी
ताप विद्युत गृहों में कोयला पहुंचाने भारतीय रेलवे ने रद्द किए 24 मई तक पैसेंजर ट्रेनों के 670 फेरे
मंदिर नहीं हटा तो बंद हो सकता है राजामंडी रेलवे स्टेशन, डीआरएम ने जारी की चेतावनी
Leave a Reply