मजदूर दिवस पर डबलूसीआरईयू ने निकाली वाहन रैली, रेलवे हॉस्पिटल में किया फल वितरण

मजदूर दिवस पर डबलूसीआरईयू ने निकाली वाहन रैली, रेलवे हॉस्पिटल में किया फल वितरण

प्रेषित समय :17:13:10 PM / Sun, May 1st, 2022

कोटा. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष में आज रविवार 1 मई को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा वाहन रैली के रूप में प्रभात फेरी निकाली गई और रेलवे हॉस्पिटल कोटा में फल वितरण किया गया .

सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज मजदूर दिवस की प्रात: कालीन बेला में यूनियन कार्यकर्ता और रेल कर्मचारी यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव के नेतृत्व में रेलवे अंडर ब्रिज के पास एकत्र हुए और वहा से सैकड़ों की संख्या में वाहन रैली के रूप में प्रभात फेरी निकाली. जिसमें सभी 1 मई ,मजदूर -दिवस अमर रहे के नारे लगाते हुए चल रहे थे . प्रभात फेरी की ये रैली सम्पूर्ण रेलवे कॉलोनी, डडवाडा, माचिस फैक्ट्री, माला रोड, भीम गंज मंडी मुख्य बाज़ार से होते हुए मंडल यूनियन ऑफिस पर आकर आम सभा में तब्दील हुई.

मजदूरों के अधिकार का लिया संकल्प

रैली के बाद हुई आमसभा को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने बताया कि एक मई 1886 से लगातार मजदूर वर्ग आज के दिन को मजदूर दिवस के रूप में मनाता आ रहा है तथा यूनियन भी लगातार इसका आयोजन करती आ रही है. इस अवसर पर मजदूरों ने अपने अधिकारों के प्रति लडऩे का संकल्प भी लिया तथा दो मिनट का मौन रखकर मजदूरों के अधिकारो के लिए लड़ते हुए शहीद हुए मजदूर भाईयो को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. आम सभा को यूनियन के प्रदीप शर्मा, संजय शिवा, मंजीत बग्गा सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया तथा संचालन सहा मंडल सचिव नरेश मालव ने किया. इस अवसर पर ज्योति शर्मा, अजय त्रिवेदी, दीपक राठौड़, राजकुमार सरसिया, आई डी दुबे, उदय प्रकाश मीणा, दानिश खान, गौरव कश्यप, पंकज, तुलसी, सेवानंद, प्रशांत भारद्वाज, स्वर्णजीत, राकेश, मुजीब, श्याम, जफर मो., मस्तराम भूदेव सिंह, संजय मेवाती, गोविंद तांडी, नरेंद्र खंगार, सोहन, रामविलास, दिनेश शर्मा, सी पी मालव, ओम प्रकाश, विनोद सहित सैंकड़ों साथी उपस्थित रहे.

रेलवे अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण

इसके पश्चात यूनियन की यूथ विंग द्वारा हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव कॉम चंपा वर्मा के नेतृत्व में रेलवे हॉस्पिटल कोटा में सभी वार्डो में भर्ती रेल कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को फल वितरित किए गए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई. इस अवसर पर यूनियन के सहा मंडल सचिव नरेश मालव और बीएन शर्मा, जयपुर बैंक डायरेक्टर मंजीत बग्गा और ज्योति शर्मा, अवर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बी पंडा, यूथ अध्यक्ष अजय त्रिवेदी सहित दीपक राठौर, अतुल पाठक, गौरव कश्यप, स्वर्णजीत, पंकज, तुलसी, एस के वर्मा, मोहन लाल जाट, बी पी मीणा, लता जोर्ज, लीनु थॉमस , सुधा शर्मा, गीता पेशवानी, संतरा मीणा, बबीता चौहान, मस्तराम, मनीष सिंघल, कश्यप जी, दिनेश शर्मा, प्रदीप समझदार नारायण गौतम, संजीव मनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एनपीएस के खिलाफ डबलूसीआरईयू ने निकाली विशाल वाहन रैली, गरजे युवा रेलकर्मचारी, बोले- हर हाल में लेकर रहेंगे ओपीएस

डबलूसीआरईयू का पुरानी पेंशन की मांग पर आंदोलन, विशाल मशाल जुलूस में झलका युवाओं का जोश

रेलवे में बुलंद हुई पुरानी पेंशन लेने की मांग, डबलूसीआरईयू का जागृति अभियान तीसरे दिन भी जारी

डबलूसीआरईयू का एनपीएस के विरोध में जागृति अभियान, कॉमरेड मुकेश गालव का कोटा वर्कशॉप का दौरा

लॉबी सुपरवाइजर द्वारा गार्ड से गाली गलौज करने से उपजा विवाद, डबलूसीआरईयू ने किया प्रदर्शन

डबलूसीआरईयू का प्रयास रंग लाया: पमरे के तीनों मंडलों में एएलपी से सीनियर एएलपी पदोन्नति सूची शीघ्र होगी जारी, आदेश जारी

Leave a Reply