न्यूयार्क. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के बाद से लगातार चर्चा में हैं. इन सबके बीच उन्होंने संकेत दिया है कि आने वाले समय में ट्विटर का इस्तेमाल फ्री में नहीं किया जाएगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं. हालांकि, उन्होंने साफ किया कि यह कैजुअल यूजर्स के लिए हमेशा फ्री रहेगा. मस्क ने ट्वीट कर कहा, ट्विटर कैजुअल यूजर्स के लिए हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन वाणिज्यिक और सरकारी उपयोगकर्ताओं के लिए एक छोटी सी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
इससे पहले एलन मस्क ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में मेट गाला में भी शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्विटर की सफलता में एक अहम कदम यह होगा कि वह अपने यूजर्स का काफी विस्तार कर सके. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि अमेरिका का एक बड़ा हिस्सा ट्विटर पर हो और बातचीत में शामिल हो. ट्विटर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में इसके करीब 40 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स हैं. एलोन मस्क चाहते हैं कि अमेरिका में अधिक उपयोगकर्ता ट्विटर का उपयोग करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-twitter अब हुआ टेस्ला के मालिक एलन मस्क का, 44 अरब डॉलर में हुआ सौदा
अब एलन मस्क हैंडल करेंगे ट्विटर, बने माइक्रो ब्लागिंग साइट के नये मुखिया
ट्वीटर के बोर्ड ने मंजूर किया एलन मस्क का ऑफर, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान
अमेरिका में बनाएंगे इतिहास, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क देंगे 85 हजार करोड़ रुपये का टैक्स
Leave a Reply