एलआईसी का आईपीओ: इंतजार हुआ खत्म और आ गया कमाई का मौका, खुल गया देश का सबसे बड़ा आईपीओ

एलआईसी का आईपीओ: इंतजार हुआ खत्म और आ गया कमाई का मौका, खुल गया देश का सबसे बड़ा आईपीओ

प्रेषित समय :17:51:15 PM / Wed, May 4th, 2022

नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) बुधवार 4 मई को निवेशकों के लिए खुल गया. सरकार का लक्ष्य इस आईपीओ से एलआईसी के 3.5 फीसदी शेयर बेचकर 21,000 करोड़ रुपये जुटाना है. एलआईसी का आईपीओ 9 मई को बंद होगा.

यह है प्राइस बैंड 902-949
 
एलआईसी ने आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसमें कुछ शेयर एलआईसी के मौजूदा पॉलिसीधारकों और कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं. खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर और पॉलिसीधारकों को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी.

एंकर निवेशकों से जुटाए 5,627 करोड़

22.13 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे. एलआईसी के शेयर 17 मई को बाजार में सूचीबद्ध होने की संभावना है. एलआईसी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि एंकर निवेशकों से 5,627 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. 5.92 करोड़ शेयर एंकर निवेशकों के लिए 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से आरक्षित थे.

एलआईसी की वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपए

आईपीओ के लिए एलआईसी का मूल्यांकन 6 लाख करोड़ रुपये किया गया है. इससे पहले सरकार की योजना 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 30 हजार करोड़ रुपये जुटाने की थी, लेकिन अब सिर्फ 3.5 फीसदी हिस्सेदारी ही बेची जा रही है. कर्मचारियों और पॉलिसी धारकों के आरक्षण के बाद शेष शेयरों में से, 50 प्रतिशत क्यूआईबी के लिए, खुदरा निवेशकों के लिए 35 प्रतिशत और एनआईआई के लिए 15 प्रतिशत होगा. एलआईसी के आईपीओ का कुल इश्यू साइज 22.13 करोड़ शेयर होगा. इसमें से 10 फीसदी यानी 2.21 करोड़ शेयर पॉलिसीधारकों के लिए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एलआईसी ने IPO लाने से पहले रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के सुनील अग्रवाल को नियुक्त किया CFO

एलआईसी आईपीओ को लेकर बड़ी खबर, मोदी कैबिनेट ने 20 फीसदी एफडीआई को दी मंजूरी

एलआईसी आईपीओ निवेशकों की सेबी के नियम ने बढ़ाई चिंता, सूचीबद्ध होने पर तीन साल में बेचनी पड़ेगी और 20% हिस्सेदारी

डीआरएचपी से खुलासा, एलआईसी के पास लावारिस पड़े हैं 21500 करोड़ रुपये

केेंद्र सरकार ने इतिहास के सबसे बड़े एलआईसी के आईपीओ के लिए सेबी में दी अर्जी, मार्च में हो सकती है लिस्ट

Leave a Reply