छत्तीसगढ़ में 4 लाशें मिलीं, फंदे पर लटका था पति-पत्नी का शव, दो बच्चों के शव पलंग पर पड़े थे, सामूहिक आत्महत्या का मामला

छत्तीसगढ़ में 4 लाशें मिलीं, फंदे पर लटका था पति-पत्नी का शव, दो बच्चों के शव पलंग पर पड़े थे, सामूहिक आत्महत्या का मामला

प्रेषित समय :15:59:05 PM / Fri, May 6th, 2022

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक ही परिवार के 4 लोगों की लाशें मिली हैं. लॉज के कमरे में पति-पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला. 2 बच्चों की लाश पलंग पर पड़ी थी. इस मामले का पता तब चल पाया है. जब काफी देर तक परिवार के लोगों ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था. इसके बाद संचालक ने पुलिस को सूचना दी थी, तब सभी के लाश कमरे के अंदर मिले हैं. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

रायपुर के रहने वाले जितेंद्र देवांगन अपनी पत्नी सविता देवांगन और 2 बच्चे गुनगुन, टुकटुक के साथ शहर के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज में आकर बुधवार से ही रुके थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम होने के बाद भी जब कमरे के दरवाजा नहीं खुला था. तब संचालक को शक हुआ, जिसके बाद उसने तुरंत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के दरवाजा खोला, तब शव बरामद हुए हैं. संचालक ने बताया की सुबह से एक भी बार कमरे का दरवाजा नहीं खुला था.

पहले बच्चों को जहर दिया फिर दोनों झू्ले फंदे पर

पता चला है कि पुलिस की टीम जैसे ही कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. अंदर जितेंद्र और सविता की लाश फंदे पर लटकी थी. वहीं दोनों बच्चों का शव पलंग पर पड़ा था. ऐसे में आशंका है कि पहले पति पत्नी ने बच्चों को जहर देकर मारा होगा. इसके बाद दोनों ने फांसी लगा ली है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया है. प्रथम दृष्यता मे मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. बच्चों की उम्र 3 से 5 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं पति पत्नी की उम्र 38 से 45 के बीच बताई जा रही है.

पुलिस मान रही मामला संदिग्ध

वहीं पत -पत्नी का हाथ पीछे से बंधा हुआ मिला है. इस वजह से पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है. फिलहाल गुरुवार रात को ही सभी के शव को बरामद कर पीएम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने रायपुर में इनके परिवार को घटनाक्रम की जानकारी दे दी है. अब शुक्रवार को शव को पीएम किया जाएगा. मामले में जांच जारी है.

रायपुर में किराना दुकान

जानकारी मिली है कि बुधवार शाम को 6.30 बजे परिवार लॉज पहुंचा था. इसके बाद रात को 9 बजे कमरे में जाते दिखा था. फिर कमरे का दरवाजा अगले दिन गुरुवार तक नहीं खुला है. पुलिस ने बताया है कि इन्होंने जानकारी दी थी कि ये लोग जगदलपुर जा रहे थे. मगर रात होने के कारण कांकेर में ही रुक गए. परिवार बाइक से ही कांकेर पहुंचा था. पुलिस ने यह भी बताया है कि जितेंद्र देवांगन रायपुर के रायपुरा इलाके में छोटी से किराना दुकान चलाता था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राहुल गांधी के वायरल वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ के मंत्री सिंहदेव ने दर्ज करायी एफआईआर

छत्तीसगढ़: राज्यकर्मियों डीए 5 फीसदी बढ़ा, हर महीने ढाई से सात हजार रुपए अधिक मिलेंगे, सीएम भूपेश ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन स्कीम हुई लागू, मजदूरों को मिलेंगे सात हजार रुपए, भूपेश केबिनेट का निर्णय

जबलपुर-सतना के युवकों की छत्तीसगढ़-उड़ीसा बार्डर में हुई सड़क दुर्घटना में मौत, ईट भट्टा से टकराई कार के परखच्चे उड़े

छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने बेरोजगारों दिया कमाई का नया फंडा, बोले- गोबर बीनिए और हजारों कमाइये

Leave a Reply