सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के तीन ठिकानों पर जबलपुर ईओडब्ल्यू की सर्च कार्यवाही, देखें वीडियो

सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक के तीन ठिकानों पर जबलपुर ईओडब्ल्यू की सर्च कार्यवाही, देखें वीडियो

प्रेषित समय :09:31:08 AM / Sat, May 7th, 2022

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर में सहायक समिति प्रबंधक , सेवा सहकारी समिति बदौराकलां  के यहाँ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने किये जाने की शिकायत के बाद जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा छापे की कार्यवाही की जा रही है.

एसपी ईओडब्ल्यू जबलपुर देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को सहायक समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति बड़ौदा कला जिला छतरपुर के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने एवं भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी शिकायत की जांच में पाया गया कि आरोपी सहायक समिति प्रबंधक प्राण सिंह उर्फ मुन्ना के आय के विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना में उसके द्वारा किया गया व्यय एवं अर्जित संपत्ति 6 गुना से अधिक है.

जिस पर आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया7प्रकरण की विवेचना आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर के डीएसपी एवी सिंह द्वारा की जा रही है. विवेचना के दौरान आज ईओडब्ल्यू जबलपुर एवं सागर की अलग-अलग टीमों द्वारा आरोपी प्राण सिंह के तीन ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है.

उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान अपराधी के 1. पेप्टेक सिटी, देरी गांव सागर रोड, छतरपुर 2. बारीगढ़ तह. लवकुशनगर छतरपुर एवं 3. जोगा गांव, गौरीहार, लवकुशनगर जिला छतरपुर के निवास स्थानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर एवं प्रकोष्ठ इकाई जबलपुर की संयुक्त टीम द्वारा आज सर्च कार्यवाही की जा रही है. सर्च कार्यवाही वर्तमान में जारी है. कार्यवाही पूर्ण होने पर प्राप्त दस्तावेजों एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की संपत्ति का आंकलन किया जाएगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का वैज्ञानिक निकला करोड़पति, 30 लाख नगद, 25 लाख के जेवर, जमीनों की रजिस्ट्रियां मिली, ईओडब्ल्यू की दबिश में खुलासा

इंजीनियर ने सीडीएम मशीन सुधार की आड़ में विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए 41 लाख 19 हजार रुपए, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

डायबोल्ट कंपनी के इंजीनियर ने बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए 41 लाख 19 हजार रुपए, जबलपुर ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया प्रकरण

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, आलीशान घर पर भी दबिश

जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार करने वाले दो सीएमओ-दो उपयंत्री को किया गिरफ्तार..!

Leave a Reply