सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव सोराना के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. जबकि इस घटना की वजह से पूरा इलाका धमाकों की धमक से दहल गया है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने इस घटना को लेकर कहा कि जिले के सरसावा थाना क्षेत्र की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है. कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद न सिर्फ पूरा मकान उड़ गया बल्कि वहां खड़ी गाडिय़ों भी जलकर खाक हो गई. यही नहीं, आग की सूचना के बाद एयर फोर्स की फायर ब्रिगेड समेत तीन फायर टेंडर की गाडिय़ां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ था, जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई थी. वहीं, इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है. इस मामले पर एसडीएम ने कहा कि आग किस वजह से लगी यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस वक्त जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का काम चल रहा है, ताकि अगर कोई उसके नीचे दबा हो तो उसे बाहर निकाला जा सके. साथ ही बताया कि यह लाइसेंसी पटाखा फैक्ट्री थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर अंदर फंसे लोगों को सकुशल निकालने व प्रभावितों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के इंदौर में दर्दनाक हादसा: दो मंजिला मकान में आग लगने से 7 लोगों की मौत
पेट्रोल पम्प पर लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, भगदड़, टेंकर खाली करते वक्त हादसा
महाराष्ट्र के पुणे में अंत्येष्टि के दौरान चिता पर ईंधन डालने से भड़की आग से 11 लोग झुलसे
एमपी: पराली की आग से खाक हुए पीएम आवास योजना के एक लाख रुपये, जिंदा जली बुजुर्ग महिला
Leave a Reply