नई दिल्ली. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस का नेट प्रॉफिट मार्च 2022 तिमाही में करीब 23 प्रतिशत बढ़ गया. तेल रिफाइनिंग में बंपर मार्जिन, टेलीकॉम व डिजिटल सर्विसेज में तेज ग्रोथ और पॉजिटिव खुदरा कारोबार के चलते रिलांयस की कमाई में इजाफा हुआ. रिलायंस का मार्च 2022 तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये हो गया.
वहीं टेलीकॉम यूनिट जियो की बात करें तो मार्च 2022 तिमाही में नेट प्रॉफिट 24 प्रतिशत बढ़ गया. वहीं कमाई भी बढ़ी हैं. जियो का मार्च 2022 तिमाही में स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3360 करोड़ रुपये से बढ़कर 4173 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर 8 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है.
रिलायंस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर मार्च 2022 तिमाही में 13,227 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,203 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कमाई भी सालाना आधार पर बढ़कर 1,54,896 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,11,887 करोड़ रुपये हो गई.
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी को 2021-22 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49,128 करोड़ रुपये से बढ़कर 60,705 करोड़ रुपये हो गया और कमाई सालाना आधार पर बढ़कर 4,86,326 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,21,634 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
जियो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर मार्च 2022 तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 4173 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं कमाई भी सालाना आधार पर बढ़कर 17381 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,901 करोड़ रुपये हो गई.
पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी को 2021-22 में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12,015 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,817 करोड़ रुपये हो गया और कमाई सालाना आधार पर बढ़कर 69,888 करोड़ रुपये से बढ़कर 76,977 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अनिल अंबानी ने रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
एलआईसी ने IPO लाने से पहले रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के सुनील अग्रवाल को नियुक्त किया CFO
बिग बाजार के 200 स्टोर अब रिलायंस चलाएगा, फ्यूचर रिटेल स्टोर्स की कमान अपने हाथ में ली
रिलायंस जियो ने पेश किए लंबी वैलिडिटी वाले दो नए प्रीपेड प्लान
Leave a Reply