शेयर मार्केट: सेंसेक्स 696 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,989 पर बंद, रिलायंस, टेक महिंद्रा और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 696 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,989 पर बंद, रिलायंस, टेक महिंद्रा और टीसीएस टॉप गेनर्स रहे

प्रेषित समय :17:09:12 PM / Tue, Mar 22nd, 2022

मुंबई. शेयर बाजार में आज मंगलवार 22 मार्च को तेजी दिखी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 696 पॉइंट की बढ़त के साथ 57,989 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 197 अंकों की बढ़त के साथ 17,315 पर बंद हुआ.

हफ्ते के दूसरे दिन बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला, लेकिन तुरंत बाद इसमें गिरावट देखी गई. यह गिरावट करीब 12 बजे तक जारी रही, इसके बाद इसमें तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 5 पॉइंट की बढ़त के साथ 57297 पर और निफ्टी 17120 पर खुला था. दिन में सेंसेक्स ने 58,052 का ऊपरी और 56,930 का निचला स्तर बनाया.

रिलायंस, टेक महिंद्रा और  टीसीएस टॉप पर रहे

सेंसेक्स के शेयर में टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और भारतीय एयरटेल टॉप पर रहे. वहीं मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स पीछे रह गए. निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, विप्रो और कोल इंडिया गेनर्स रहे.

चार प्रमुख इंडेक्स में बढ़त रही

निफ्टी के चार प्रमुख इंडेक्स मिडकैप, नेक्स्ट 50, बैंकिंग और फाइनेंशियल बढ़त में रहे. इसके 50 में से केवल 42 शेयर तेजी में और बाकी 8 नीचे रहे. बढऩे वाले प्रमुख स्टॉक में टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस और इंफोसिस रहे.

आईटी, फाइनेंस और ऑटो शेयरों से मार्केट को मजबूती मिली

आईटी, फाइनेंस, तेल और गैस और ऑटो शेयरों में मजबूती की वजह से मंगलवार के दिन मार्केट ने स्मार्ट तरीके से रिकवरी की. हालांकि फार्मा और कंज्यूमर जैसे शेयर्स ने खेल खराब कर दिया. ग्लोबल लेवल पर, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के पांच दिनों के बाद मार्केट को मामूली स्थिरता दिखी. हालांकि इन्वेस्टर रूस-यूक्रेन जंग की वजह से सावधानी बरत रहे हैं.

ग्लोबल मार्कट में भी मामूली तेजी दिखी

यूरोप में शुरुआती कारोबार में ट्रेडिंग में बढ़त दिखी, जबकि एशियाई मार्केट में तेजी रही. फ्रांस का CAC 0.1% की बढ़त के साथ 6,587 पर पहुंच गया. जर्मनी का DAX 0.4% की बढ़त के साथ 14,382.47 पर बंद हुआ. ब्रिटेन का FTSE 100 0.3% बढ़कर 7,467.84 पर पहुंच गया. वहीं डॉव फ्यूचर्स में 0.3% और S&P फ्यूचर 0.2% बढ़े.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 85 अंक उछला, 16600 के पार बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन उछाल, सेंसेक्स 1200, निफ्टी 331 प्वाइंट की तेजी पर बंद

शेयर मार्केट में आखिरी एक घंटे में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 53 हजार और निफ्टी 16000 के पार बंद

शेयर मार्केट में तेज गिरावट जारी, सेंसेक्स 1491 अंक टूटा, 15900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

शेयर मार्केट : सेंसेक्स में 778 और निफ्टी में 188 अंक की गिरावट, बैंक और ऑटो स्टॉक्स लुढ़के

Leave a Reply