अभिमनोज: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी-मोदी से काम नहीं चलेगा! योगी-योगी की जरूरत पड़ेगी?

अभिमनोज: लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी-मोदी से काम नहीं चलेगा! योगी-योगी की जरूरत पड़ेगी?

प्रेषित समय :07:31:58 AM / Tue, May 10th, 2022

नजरिया. सियासत में समय सबसे बलवान होता है, यही वजह है कि समय बदलने के साथ सियासी समीकरण भी बदल जाते हैं?

वर्ष 2014 में जिस तरह से देश की राजनीति में नरेंद्र मोदी का उदय हुआ, किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक दशक से भी कम समय में उनकी सियासी चमक गायब हो जाएगी और दिलचस्प बात यह है कि इसमें किसी विरोधी का नहीं, बल्कि स्वयं नरेंद्र मोदी की ही भूमिका है!

जिस तरह से जनता के साथ अच्छे दिनों की सियासी ठगी हुई है, उसके बाद इस बात की कोई खास संभावना नहीं है कि उनके भी अच्छे दिन अब आएंगे?

वैसे तो 2017 से ही मोदी टीम को सियासी झटके लगते रहे हैं, लेकिन सबसे तगड़ा राजनीतिक झटका पिछले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में लगा जब वे दीदी-ओ-दीदी करते रह गए और चुनावी नतीजों में ढेर हो गए!

इसके बाद दूसरी बड़ी हार मिली किसान आंदोलन के दौरान, जब पहली बार नरेंद्र मोदी को अपना कोई निर्णय वापस लेना पड़ा?

जबकि उधर, यूपी में योगी का सियासी कद लगातार बढ़ता ही गया है, यही कारण है कि मोदी सरकार के तमाम चुनावी नुकसान पहुंचानेवालेे मुद्दों बावजूद योगीे फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बने हैं!

आज उनके सियासी कद का कोई नेता बीजेपी में नहीं है, इसीलिए कहा जा रहा है कि.... लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी-मोदी से काम नहीं चलेगा! योगी-योेगी की जरूरत पड़ेगी?

याद रहे, इस वक्त लोकसभा में बीजेपी की जितनी सीटें हैं, उनमें से करीब एक तिहाई सीटें तो योगी के प्रभाव क्षेत्र की हैं, जाहिर है, यदि 2024 में बीजेपी सियासी सफलता चाहती है, तो योगी को मुख्य भूमिका में लाना होगा, मतलब.... 2024 योगीमय होगा, तो ही बीजेपी जीत पाएगी?

यूपी में जीत के साथ ही सीएम योगी बीजेपी में सबसे प्रभावी पीएम फेस बनकर भी उभरे हैं?
https://palpalindia.com/2022/03/11/UP-election-results-Yogi-victory-most-effective-PM-faces-in-BJP-Gadkari-Rajnath-news-in-hindi.html

अभिमनोजः सीएम योगी के सही निर्देश- जुलूस यात्रा की अनुमति हो तभी आयोजन किया जाए, अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1523483319195041795

यूपी में योगी तो पार पा गए, लेकिन मोदी टीम की अप्रत्यक्ष हार बढ़ाएगी बीजेपी की बेचैनी?
https://www.palpalindia.com/2022/03/21/Yogi-has-overcome-in-UP-but-indirect-defeat-of-Modi-team-increase-BJP-restlessness-news-in-hindi.html
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः बाहरवाले के बाद अब घरवाला खाना भी महंगा! गैस सिलेंडर के दाम में आग लगी, तो जेब जलने लगी?

अभिमनोजः बिहार में पीके जो भी करेंगे, फायदा बीजेपी को होगा?

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल- अपने नाराज हैं, गैरों के हौसले बुलंद हैं, तो क्या कर पाएंगे अमित शाह?

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

अभिमनोजः गुजरात को लेकर बीजेपी बेचैन! अरविंद केजरीवाल किसका नुकसान करेंगे?

Leave a Reply