आगरा. यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा जाने वाली लाइन पर गुरुवार सुबह एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं. यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा आ रही बोलेरो और डम्पर में भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में बोलेरो में सवार 7 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि यह हादसा 40 किमी माइलस्टोन के पास हुआ है. हादसे में मरने वालों में सभी महाराष्ट्र की रहने वाले हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि बोलेरो कार में सवार 7 लोग आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे थे. जब इनकी बोलेरो कार जेवर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर थी तो पहले वह डंपर से जाकर टकरा गई, जिससे कार सवार सभी सात लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आगरा: मेले का उद्घाटन करने पहुंचे बीजेपी विधायक छोटेलाल वर्मा का जूता हुआ चोरी
आगरा में ग्रीन गैस पाइप लाइन में लगी आग, दो झुलसे, एक की हालत गंभीर
आगरा में पत्नी से अप्राकृतिक यौन संबंध के मामले में जूता कारोबारी का बेटा गिरफ्तार
आगरा में ताजमहल के नो फ्लाइंग जोन में एयरक्राफ्ट दिखने से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हुई अलर्ट
हिजाब विवाद की आग देश के अन्य राज्यों तक पहुंची, आगरा में ताजमहल के बाहर हुआ हंगामा
Leave a Reply