छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी: 10वीं में 74%, 12वीं में 79% पास

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी: 10वीं में 74%, 12वीं में 79% पास

प्रेषित समय :14:06:36 PM / Sat, May 14th, 2022

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किया. स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cgbsc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. 12वीं में 2 लाख 93 हजार 685 परीक्षार्थी शामिल और 10वीं बोर्ड में करीब 5 लाख छात्र शामिल हुए थे.

10वीं का रिजल्ट
-हाई स्कूल में 74.23 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण.
-78.84 बालिकाओं और 69.07 बालक हुए उत्तीर्ण.

सुमन पटेल के पिता देव कुमार पटेल रायगढ़ के सरकारी स्कूल जैम जोरी के शिक्षक हैं. पिता चाहते हैं बेटी प्रशासनिक अधिकारी बने. बेटी आगे की पढ़ाई बायोलॉजी से करना चाहती है. मां गृहणी हैं. उनका एक छोटा भाई भी है.

12वीं का रिजल्ट
-हायर सेकेंडरी 79.30 प्रतिशत हुए उत्तीर्ण.
-81.15 बालिकाएं, 77.03 छात्र रहे उत्तीर्ण.

12वीं में टॉपर बने रितेश साहू बालोद जिले के हैं. वह जिले के झलमला गांव का निवासी है. रितेश साहू के पिता शासकीय स्कूल झलमला में शिक्षक हैं. रितेश स्कूली शिक्षा के बाद लखनऊ में एनडीए की कोचिंग कर रहा है.

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2022 की मार्कशीट परिणाम जारी होने के कुछ दिनों बाद स्कूल से मिलेगी. छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की मूल मार्कशीट में विषयवार अंक, ग्रेड, पर्सनल डिटेल्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां रहेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ के तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, 7 गाड़ियों में लगाई आग, मजदूरों को भी बनाया बंधक

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, DRG जवानों को मिले टिफिन बम और वर्दी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा: नाबालिग चालक ने मजदूरों को कार से रौंदा, 1 की मौत, 8 घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सीआरपीएफ का एक अधिकारी शहीद

Leave a Reply