भोपाल. सिवनी आदिवासी हत्याकांड को लेकर सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला किया. सरकार ने इस मामले में एक तरफ सिवनी एसपी के साथ-साथ चौकी के पूरे स्टाफ को हटा दिया, तो दूसरी तरफ जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया. एसआईटी की टीम रविवार को सिवनी पहुंचकर मामले की हर बिंदु से जांच करेगी और 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
गौरतलब है कि कुरई थानांतर्गत सिमरिया गांव में गौ-मांस तस्करी का आरोप लगाकर दो आदिवासियों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दूसरी ओर, इस मामले में विपक्ष ने सरकार करीब-करीब घेर ही लिया था और उस पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप भी लगाया था. इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को कड़ा एक्शन लिया. उन्होंने पुलिस थाना कुरई और चौकी बादलपार के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सिवनी जिले के एसपी को भी हटा दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पड़ोसी
पमरे के भोपाल एडीआरएम पर महिला रेल कर्मचारी से अनुकंपा नौकरी के नाम पर दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज
Leave a Reply