बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन पर गिरी हाईटेंशन लाइन, बोगी के ऊपर चिंगारी निकलती देख यात्रियों में भगदड़ मची

बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन पर गिरी हाईटेंशन लाइन, बोगी के ऊपर चिंगारी निकलती देख यात्रियों में भगदड़ मची

प्रेषित समय :16:18:05 PM / Tue, May 17th, 2022

पेंड्रा. छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से लगते मध्य प्रदेश की सीमा में बिलासपुर-कटनी मेमू (पैसेंजर) ट्रेन पर मंगलवार सुबह (17 मई) हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया. कोच के ऊपर से चिंगारी निकलती देख यात्रियों में भगदड़ मच गई. आनन-फानन में यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे. हादसे में किसी जनहानि की खबर नहीं है. करीब सवा घंटे तक ट्रेन रास्ते में ही फंसी रही.

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर से कटनी के लिए रोज की तरह सुबह ट्रेन रवाना हुई. यहां से अनूपपुर पहुंची और सुबह करीब 9 बजे वहां से छूटकर शहडोल की ओर जा रही थी. इसी बीच अमलाई स्टेशन के पहले संजयनगर के पास अचानक ट्रेन झटके से रुक गई. बोगी के ऊपर से तेज आवाज के साथ चिंगारी गिरने लगी. खिड़की से यह देखकर अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

ट्रेन से उतर कर यात्री बाहर भागने लगे. देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में सैकड़ों यात्रियों से भरी ट्रेन खाली हो गई. गनीमत रही कि तार में लगे चीनी मिट्टी का पैनल कोच से टकराया था. इसके कारण चिंगारी निकल रही थी. अगर बोगी से तार टकराता तो बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल ट्रेन लगभग ढाई घंटे रुकी रही, सुधार के बाद उसे कटनी के लिए रवाना किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: चलती ट्रेन में कैंसर पीडि़त महिला की उखडऩे लगी सांसें, रेल अफसरों ने दिखाई सक्रियता, आक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर की प्राणों की रक्षा

मुंबई की लोकल ट्रेन के किराये में कमी के बाद रेलवे ने यात्रियों को दी एक और बड़ी राहत

रेल यात्री ध्यान दें, 10 जून तक यह ट्रेन रहेंगी रद्द, कई गाडिय़ों की गई डायवर्ट

रेलवे का निर्णय: ट्रेनों में फिर यात्रियों को करना होगा कोविड नियमों का पालन, मास्क जरूरी

छोटे बच्चों की मांओं के लिए खुशखबरी: ट्रेन में अब मिलेगा बेबी बर्थ, इस ट्रेन में शुरू हुई

Leave a Reply