ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी कैबिनेट ने दी जैव ईंधन नीति में संशोधन की मंजूरी

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी कैबिनेट ने दी जैव ईंधन नीति में संशोधन की मंजूरी

प्रेषित समय :18:07:07 PM / Wed, May 18th, 2022

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पेट्रोल में एथनॉल के 20 प्रतिशत मिश्रण के लक्ष्य को पूर्व-निर्धारित समयसीमा से पांच साल पहले यानी 2025-26 तक पूरा करने की बुधवार को मंजूरी दे दी. यह कदम जैव ईंधन के उत्पादन में तेजी लाने और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आयातित तेल पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

बुधवार को हुई बैठक में जैव ईंधन की राष्ट्रीय नीति में संशोधन को मंजूरी दे दी. इसमें प्रमुख संशोधन पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिश्रण के लक्ष्य को पूर्व की समयसीमा 2030 से पहले यानी 2025-26 तक हासिल करने से संबंधित है.

वतज़्मान में पेट्रोल में करीब 10 प्रतिशत एथनॉल मिलाया जाता है. इसके अलावा जैव ईंधन के उत्पादन के लिए और कुछ और कच्चे माल के इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी है. इनको वाहन ईंधन में मिलाया जा सकता है. मंत्रिमंडल ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश में जैव ईंधन के उत्पादन को बढ़ावा देने की भी मंजूरी दी है.

अपनी कच्चे तेल संबंधी 85 प्रतिशत जरूरत के लिए आयात पर निर्भर भारत के लिए ये फैसले काफी मददगार होंगे. कहा गया है कि आयात पर देश की निर्भरता को कम करेंगे. बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल ने विशिष्ट मामलों में जैव ईंधन के निर्यात की मंजूरी देने पर भी सहमति जतायी है. इसमें कहा गया है कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोदी कैबिनेट ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान को 2026 तक जारी रखने को मंजूरी दी, यह निर्णय भी हुए

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, तीन फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता, डीए अब 34 प्रतिशत हुआ, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

एलआईसी आईपीओ को लेकर बड़ी खबर, मोदी कैबिनेट ने 20 फीसदी एफडीआई को दी मंजूरी

मोदी कैबिनेट का फैसला: अब डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर मिलेगा इंसेंटिव

भारत में बनेंगे सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले बोर्ड जैसे उपकरण, मोदी कैबिनेट ने 76 हज़ार करोड़ की योजना को दी मंजूरी

मोदी कैबिनेट ने लिये बड़े फैसले, ग्रामीण भारत में रोड कनेक्टिविटी और मोबाइल सुविधा का होगा विस्तार

Leave a Reply