जबलपुर में डीजीपी के रिश्तेदार के घर में चोरी, आरक्षक से अधिकारी तक जुटे चोरों की तलाश

जबलपुर में डीजीपी के रिश्तेदार के घर में चोरी, आरक्षक से अधिकारी तक जुटे चोरों की तलाश

प्रेषित समय :20:35:02 PM / Thu, May 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक फिर पुलिस अधिकारियों के सामने चुनौती आ गई है, अब डीजीपी के रिश्तेदार के संजीवनी नगर क्षेत्र में चोरी हो गई है, चोरी की वारदात का खुलासा करने में आरक्षक से लेकर अधिकारी जुटे हुए है, हालांकि पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बताया गया है कि  प्रदेश पुलिस के मुख्यिा सुधीर सक्सेना के रिश्तेदार के सुनील वर्मा की भाभी सुमित्रा वर्मा का सीओडी कालोनी में घर है, वे अधिकतर समय अपने बेटे के पास दिल्ली में रहती है, उनके सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया, पड़ोसियों से घर में चोरी होने की खबर सुमित्रा वर्मा ने सुनील को दी, वे पहुंचे तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला लगा हुआ है, अंदर किचन का दरवाजा टूटा, सारे कमरे खुले मिले, आलमारियों में रखा सामान चोरी हो चुका था, पुलिस ने मामले में प्रकरण तो दर्ज कर लिया लेकिन चोरों का आज तक पता नहीं चल सका, डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी इस मामले में अधिकारियों से चर्चा कर वारदात का खुलासा करने की बात कही, लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी चोरों का आज तक पता नहीं चल सका, चोरी की वारदात का खुलासा करने में पुलिस आरक्षक से लेकर अधिकारी तक जुटे है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही है. हालांकि मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तक क्राइम ब्रांच की टीम के साथ जुटे है, कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई, फिर भी पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कार के टक्कर से मोटर साइकल सवार की मौत, एक गंभीर

जबलपुर के बरगी डेम में बेटे को डूबते देख मां ने लगाई छलांग, दोनों की मौत

जबलपुर में संभागायुक्त के ससुर के साथ हुई लूट, आनन-फानन पकड़े गए लुटेरे, खुल गई अन्य लूट की वारदातें

जबलपुर में जीजा बनकर नर्स से ठग लिए लाखों रुपए..!

जबलपुर में विश्व रक्तचाप दिवस पर 225 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई

Leave a Reply