जबलपुर में कार के टक्कर से मोटर साइकल सवार की मौत, एक गंभीर

जबलपुर में कार के टक्कर से मोटर साइकल सवार की मौत, एक गंभीर

प्रेषित समय :16:36:59 PM / Thu, May 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित टीएफआरआई गौर बरेला रोड पर उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब तेज गति से आ रही कार के चालक ने मोटर साइकल सवार गौतम चौधरी व नारायण चौधरी को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, मेडिकल में उपचार के दौरान नारायण चौधरी की मौत हो गई, वहीं गौतम की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पिंडरई निवासी नारायण चौधरी अपने परिचित गौतम चौधरी के साथ मोटर साइकल से घर के लिए रवाना हुए, दोनों जब टीएफआरआई गौर से बरेला की ओर आ रहे थे, इस दौरान सामने से आई कार क्रमांक एमपी 20 सीएफ 2786 के चालक ने टक्कर मार दी, कार की टक्क र लगते ही दोनों मोटर साइकल सहित उछलकर दूर जा गिरे, हादसे में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई, दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया, तभी पीछे से आ रहे भतीजे अमन चौधरी ने नारायण व गौतम को देखा तो वह भी स्तब्ध रह गया, दोनों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, मेडिकल में डाक्टरों ने जांच के बाद नारायण चौधरी को मृत घोषित कर दिया, वहीं गौतम की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ के बाद कार चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, जिनका कहना था कि आए दिन इस रोड पर दुर्घटनाएं होती है, इसके बाद भी वाहनों की गति पर अंकुश लगाने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में संभागायुक्त के ससुर के साथ हुई लूट, आनन-फानन पकड़े गए लुटेरे, खुल गई अन्य लूट की वारदातें

जबलपुर में जीजा बनकर नर्स से ठग लिए लाखों रुपए..!

जबलपुर में विश्व रक्तचाप दिवस पर 225 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई

जबलपुर का मदन महल स्टेशन भव्य होगा, मिलेगी यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, विकास योजना तैयार

जबलपुर में ग्वारीघाट गणेश मंदिर के पुजारी की दबंगई, कालोनी की बाउंड्रीवाल तोड़कर बनाया रास्ता, कालोनावासियों को दी धमकी

जबलपुर में पार्ट-टाइम जॉब से कमाई का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी..!

Leave a Reply