पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस चाह ले तो अपराधी वारदातें करने से पहले कई बार सोचेगा, क्योंकि यहां पर पुलिस की सक्रियता व फुर्ती बहुत है, अब देखिए ने जबलपुर संभाग के कमिश्रर बी चंद्रशेखर के ससुर सुभाषचंद्र मालवड़कर के साथ मोबाइल लूट की वारदात हो गई, इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की विभिन्न टीमें सक्रिय हो गई और फुर्ती दिखाते हुए दो नाबालिगों सहित चार लुटेरों को हिरासत में लेकर लूट का खुलासा कर दिया, यहां तक कि ओमती व मदनमहल क्षेत्र की भी दो वारदातों का भी पर्दाफाश हो गया.
पुलिस अधिकारियों की माने तो जबलपुर संभागायुक्त बी चंद्रशेखर के ससुर सुभाषचंद्र मालवड़कर उम्र 82 वर्ष निवासी संगमनेर जिला अहमद नगर महाराष्ट्र छुट्टी मनाने के लिए जबलपुर आए है, वे बीती सुबह 6 बजे के लगभग घूमने के लिए घर से निकले, जब वे सृजन चौक से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान दो नाबालिग आए और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ले गए, संभागायुक्त के ससुर के साथ लूट की वारदात होने की खबर मिलते ही पुलिस की टीमें सक्रिय हो गई, आनन-फानन में सीसीटीवी के फुटेज निकाले गए, जिसमें दोनों नाबालिग दिखाई दिए, फिर क्या था पुलिस ने दोनों नाबालिगों को उनके बाबा टोला व टेढ़ीनीम स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने नाबालिगों को मोटर साइकल देने वाले व मोबाइल खरीदने वाले को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो ओमती व मदनमहल क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की दो अन्य वारदातों का भी खुलासा हो गया, दोनों इंडियन काफी हाउस के मैनेजर को करमचंद चौक के पास मोबाइल फोन लूटा था, इसी तरह अग्रवाल कालोनी खेरमाई मंदिर के पास रिटायर्ड बैंक मैनेजर प्रेमलाल साहू के हाथ से उस वक्त मोबाइल फोन लूटा था जब वे मार्निंग वॉक पर जा रहे थे. पुलिस को यह भी पता चला कि दोनों नाबालिगों ने मोटर साइकल चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था, चारों नशे के आदी है, इस लत को पूरा करने लूट की वारदातों को अंजाम देते है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में विश्व रक्तचाप दिवस पर 225 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई
जबलपुर का मदन महल स्टेशन भव्य होगा, मिलेगी यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, विकास योजना तैयार
जबलपुर में पार्ट-टाइम जॉब से कमाई का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी..!
एमपी के जबलपुर में शेयर कारोबारी की घर में घुसकर हत्या..!
जबलपुर में बड़े जैन मंदिर से गायब हो गई 300 साल पुरानी पदमावती देवी की मूर्ति
Leave a Reply