पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में माफिया, कुख्यात बदमाश अब्दुल रज्जाक पहलवान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है, अब्दुल रज्जाक के पिता के नाम पर खजरी खिरिया में संचालित लिटिल चैम्प स्कूल की बाउंड्रीवाल को आज जिला प्रशासन की टीम ने जमींदोज कर दिया है, बाउंड्रीवाल शासन की जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी.
बताया गया है कि खजरी गांव में लिटिल चैम्प स्कूल प्रबंधन ने शासन की रास्ता मद की जमीन पर कब्जा कर बाउंड्रीवाल व गार्ड रुम का निर्माण कर लिया, , इस बात की शिकायत मिलने पर आज जिला प्रशासन की टीम ने उक्त बाउंड्रीवाल को धराशायी कर दिया, अपर कलेक्टर नम:शिवाय अरजरिया ने बताया कि खजरी स्थित लिटिल चैम्प स्कूल माफिया रज्जाक पहलवान के पिता अब्दुल वहीद एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के नाम पर है, शासकीय जमीन पर अतिक्रमण करने के मामले में अब स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है. कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मुनव्वर खान, राजस्व निरीक्षक दामोदर दुबे, पटवारी पुष्पेंद्र मिश्रा व अर्चनासिंह सहित पुलिस बल उपस्थित रहा.
तिलहरी अनन्त तारा कालोनी में सार्वजनिक रोड पर किया कब्जा हटाया-
इसी तरह तिलहरी स्थित अनन्त तारा कालोनी में पवन जायसवाल द्वारा बंगला नम्बर 60 से लगी सार्वजनिक रोड पर कब्जा कर 10 मीटर ऊंची दीवार उठाकर कब्जा कर लिया था, इस मामले की जांच के बाद जिला प्रशासन की टीम ने उक्त कब्जे को जमींदोज कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की भर्ती दौड़ में युवक की मौत..!
जबलपुर में ट्रेक्टर-ट्राली से टकराई बाईक के परखच्चे उड़े, एक की मौत, दूसरा गंभीर
राजस्थान के दो ठगों ने जबलपुर में आफिस खोलकर छग के व्यापारियों के हड़पे डेढ़ करोड़ रुपए
मनेरी इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने जबलपुर से गई फायर ब्रिगेड
बिलासपुर से भोपाल, जबलपुर के बीच 5 जून से शुरू होगी उड़ान सेवा
Leave a Reply