एमपी में जनता ही चुनेगी महापौर, अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी

एमपी में जनता ही चुनेगी महापौर, अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी

प्रेषित समय :16:37:26 PM / Thu, May 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में यह बात साफ हो गई है कि महापौर को जनता के द्वारा ही चुना जाएगा, राज्य सरकार द्वारा भेजे गए अध्यादेश को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. वहीं नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष को पार्षद चुनेगें,

बताया जाता है कि एमपी में नगर निगम के महापौर को जनता चुनेगी या फिर पार्षद द्वारा चुना जाएगा, इसके लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी, पूर्व की कमलनाथ सरकार चाहती थी कि महापौर को पार्षद चुने, लेकिन जैसे ही शिवराजसिंह चौहान ने कुर्सी सम्हाली तो कमलनाथ के फैसले को बदल दिया गया और तय किया गया जनता द्वारा ही महापौर चुना जाएगा, पिछले दिनों बदले हुई परिस्थितियों के चलते शिवराजसिंह चौहान का फैसले पर संशय हो गया, फिर राज्य सरकार द्वारा भेजे गए अध्यादेश को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. जिससे अब तस्वीर साफ हो गई है कि नगर निगम महापौर को जनता द्वारा ही चुना जाएगा, वहीं नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष को पार्षद चुनेगें, आज सीएम शिवराजसिंह चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात भी की है, नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि गजट नोटिफिकेशन के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की विद्युत स्थिति दूसरे प्रदेशों की तुलना में बेहतर: प्रद्युम्न सिंह तोमर

अभिमनोजः मध्यप्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं , आम नागरिक की आजादी खतरे में पड़ती जा रही?

Leave a Reply