जबलपुर.स्पाइस जेट सर्वर पर हुए साइबर हमले के चलते जबलपुर से संचालित दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरू से आने वाली सभी उड़ाने लेट रहीं. सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सर्वर में खराबी होने की वजह से कंपनी फ्लाइट लेट होने की सूचना भी नहीं दे पाई. जबलपुर से चेन्नई के बीच शुरू हुई स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट पहले दिन ही चार घंटे की देरी से रवाना हुई.
दिल्ली-जबलपुर उड़ान डेढ़ घंटे लेट : जबलपुर से चेन्नई के बीच 72 सीटर इस फ्लाइट में पहले दिन 35 पैसेंजर रवाना हुए. फ्लाइट के इंतजार में यात्री काफी देर तक एयरपोर्ट में बैठे रहे. यात्रियों को फ्लाइट की सही जानकारी तक नहीं मिल पा रही थी. स्पाइस जेट की दिल्ली-जबलपुर उड़ान करीब डेढ़ घंटे लेट आई.
कई फ्लाइट लेट हुईं : वहीं वापसी में बुधवार रात को 10 बजे जबलपुर से दिल्ली रवाना हुई. हैदराबाद की फ्लाइट के देरी से आने के चलते चेन्नई की फ्लाइट रात 11 बजे रवाना हो पाई. इसी तरह मुम्बई, बैंगलुरु की फ्लाइट भी देरी से रवाना हुई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्पाइस जेट ने लॉकडाउन में सोनू सूद के काम को किया सलाम, बोइंग 737 पर लगी बड़ी तस्वीर
स्पाइस जेट की 24 रुटों पर नई फ्लाइट का ऑफर, इस मार्ग पर शुरू करेगी पहली बार उड़ान
स्पाइस जेट ने शुरू की 20 नई डोमेस्टिक फ्लाइट्स, जानें रूट्स और किराये समेत सभी डिटेल्स
जबलपुर बरगी बांध की नहर में कार के अंदर मिली लापता इंजीनियर की लाश, 6 माह पहले हुई थी पत्नी की मौत
जबलपुर में चरित्र संदेह पर पत्नी की नृशंस हत्या, हंसिया लेकर लाश के पास बैठा रहा पति
Leave a Reply