एमपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की घोषणा: सिंधिया को मिली जगह, कई दिग्गज बाहर

एमपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी कोर ग्रुप की घोषणा: सिंधिया को मिली जगह, कई दिग्गज बाहर

प्रेषित समय :09:11:24 AM / Sat, May 28th, 2022

भोपाल. मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति का नए सिरे से गठन कर दिया गया है. इसके साथ ही कोर ग्रुप का भी नए सिरे से गठन किया गया है. ने कोर ग्रुप में कई पुराने दिग्गज नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दोनों समितियों में जगह दी गयी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने द्वारा जारी की गई सूची में समिति सदस्यों के नाम का ऐलान किया गया है. इसके अलावा प्रदेश अनुशासन समिति और प्रदेश आर्थिक समिति भी नयी बना दी गयी है. पांच साल बाद चुनाव समिति बनायी गयी है.

बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, गजेंद्र पटेल, रामपाल सिंह, हितानंद, माया नारोलिया को जगह दी गयी है. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं.

बीजेपी के प्रदेश कोर ग्रुप का भी शुक्रवार रात ऐलान किया गया. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राकेश सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्रा, लाल सिंह आर्य, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र शुक्ल, हितानंद, कविता पाटीदार और ओमप्रकाश धुर्वे को शामिल किया गया है. इसमें भी राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, सह प्रभारी पंकजा मुंडे विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं.

बीजेपी ने प्रदेश अनुशासन समिति भी बनायी है. इसमें तीन नाम शामिल किए गए हैं. इनमें वेद प्रकाश शर्मा, देवीलाल धाकड़, जगदीश अग्रवाल को जगह दी गयी है. इसके अलावा प्रदेश आर्थिक समिति का भी ऐलान किया गया है. इसमें अखिलेश जैन, अनिल जैन, हेमंत खंडेलवाल, भगवानदास सबनानी के नाम शामिल हैं. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की नयी समितियों और कोर ग्रुप से कई बड़े नाम बाहर कर दिए गए हैं. जिनमें प्रभात झा, सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा की छुट्टी कर दी गयी है. उनकी जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोर ग्रुप और प्रदेश चुनाव समिति में एंट्री हो गयी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

एमपी में पार्षद ही चुनेगे महापौर-नगर पालिका अध्यक्ष, जो पूर्व सीएम कमलनाथ ने चाहा, वहीं करना पड़ रहा सीएम शिवराज को..!

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ओबीसी आरक्षण के साथ होंगे मप्र में पंचायत चुनाव, सीएम शिवराज की जीत

दो आदिवासियों की हत्या के बाद सीएम शिवराज सख्त, सिवनी के एसपी सहित पूरे चौकी स्टाफ को हटाया, एसआईटी को सौंपी जांच

बिजली संकट से निपटने शिवराज सरकार सड़क मार्ग से मंगवायेगी 30 लाख मीट्रिक टन कोयला

Leave a Reply