जबलपुर/भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी लोको शेड के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अजय कुमार ताम्रकार को सीबीआई ने आज रविवार 5 जून को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. रेल अधिकारी यह रिश्वत बंगला प्यून को दोबारा नौकरी पर रखने के एवज में ले रहे थे.
सीबीआई के डीएसपी अतुल हजेला ने बताया कि सीनियर डीएमई के बंगले पर काम करने वाले प्यून को दोबारा नौकरी दिलाने के नाम पर यह रिश्वत मांगी जा रही थी. सीबीआई ने बताया कि 3 लाख 50 हजार रुपए में बातें तय हुई थी. आज पहली किस्त ?50 हजार देने प्यून आया था जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.
बताया जाता है कि सीनियर डीएमई अजय ताम्रकार ने ऑफिस में काम करने वाले चपरासी को परमानेंट करने के लिए 3.5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिसकी पहली किश्त रविवार शाम 4 बजे पीडि़त व्यक्ति सीनियर डीएमई के यार्ड स्थित बंगले पर गया. 50 हजार रुपए देते ही सीबीआई भोपाल की टीम ने उन्हें पकड़ लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़़ा, दो साथी भी गिरफ्तार
रेलवे ने किये नियम सख्त, ज्यादा सामान लेकर यात्रा की तो देना होगा 6 गुना ज्यादा जुर्माना
रेलवे ने लागू किए नये नियम: तय सीमा से अधिक लगेज ले जाने पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क
WCR के 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम बीना सोलर प्लांट को मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड
पश्चिम मध्य रेलवे को ओवरऑल शील्ड मिलने पर WCREU के महामंत्री मुकेश गालव ने महाप्रबंधक को दी बधाई
Leave a Reply