रेलवे की कंपनी राइट्स में बड़ा घोटाला जीएम, डीजीएम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, कई राज्यों में छापेमारी, सतना के ठेकेदार से जुड़ा मामला

रेलवे की कंपनी राइट्स में बड़ा घोटाला जीएम, डीजीएम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, कई राज्यों में छापेमारी, सतना के ठेकेदार से जुड़ा मामला

प्रेषित समय :15:21:27 PM / Sat, Jun 4th, 2022

रांची. भारत सरकार के उपक्रम रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनोमिक सर्विसेज (राइट्स) के रांची के अशोक नगर, मंदिर मार्ग स्थित कार्यालय में दस्तावेज में हेराफेरी, बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार के कर्मी से दो लाख 72 हजार 500 रुपये रिश्वत लेते केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सभी आरोपितों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में राइट्स के महाप्रबंधक (परियोजना) अभय कुमार, उप महाप्रबंधक (परियोजना) राजीव रंजन व देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मी शशि को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर शुक्रवार को सीबीआई ने इस प्रकरण में इस कांड से जुड़े सभी आरोपितों के रांची, पटना, देवघर, गुरुग्राम व रामगढ़ स्थित 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें सीबीआई ने 65.5 लाख रुपये नकदी, संपत्ति से संबंधित दस्तावेज आदि की बरामदगी की है. यह मामला पश्चिम मध्य रेलवे के सतना के एक ठेकेदार से जुड़ा हुआ है.

सीबीआई की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक दिन पहले ही यानी दो जून को इस मामले में राइट्स के दोनों अधिकारियों, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक व उनके कर्मी तथा अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. इन ठिकानों में राइट्स के महाप्रबंधक परियोजना अभय कुमार के पटना, चंपारण व अशोक नगर स्थित कार्यालय, उप महाप्रबंधक राजीव रंजन के मोरहाबादी तेतरटोली, राजबंशी नगर पटना व अशोक नगर स्थित कार्यालय, ठेकेदार अवतार सिंह के देवघर, गुरुग्राम हरियाणा व देवघर स्थित हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय शामिल हैं. सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एक दिन पहले यानी दो जून को ही राइट्स के जीएम, डीजीएम, हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के संचालक व कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. कांड के अनुसंधानकर्ता सीबीआई की रांची स्थित एसीबी के डीएसपी राजेश कुमार सोलंकी बनाए गए हैं.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (एचसीपीएल) व मध्य प्रदेश के सतना की मेहरोत्रा बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड (एमबीपीएल) की संयुक्त उपक्रम कंपनी को पतरातू स्थित परियोजना का ठेका दिया गया था. सीबीआइ की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि राइट्स के अधिकारी टेंडर को सुचारू बनाने व ठेकेदार के बिल भुगतान के लिए ठेकेदार से रिश्वत लेकर नियम विरुद्ध जाकर, मापन पुस्तिका व बिल में हेराफेरी कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़़ा, दो साथी भी गिरफ्तार

रेलवे ने किये नियम सख्त, ज्यादा सामान लेकर यात्रा की तो देना होगा 6 गुना ज्यादा जुर्माना

रेलवे ने लागू किए नये नियम: तय सीमा से अधिक लगेज ले जाने पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क

WCR के 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम बीना सोलर प्लांट को मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड

पश्चिम मध्य रेलवे को ओवरऑल शील्ड मिलने पर WCREU के महामंत्री मुकेश गालव ने महाप्रबंधक को दी बधाई

कोटा में रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल पर आकर बैठ गया कोबरा सांप, मौजूद स्टाफ के उड़े होश

चार बड़े जोनल रेलवे के बाद अब पमरे में पीआरएस डेटाबेस शुरू, यह सुविधाएं मिलेंगी

35 रुपये के बदले अब रेलवे को देने होंगे 2.5 करोड़ रुपये, आईआरसीटीसी 3 लाख यात्रियों को वापस लौटायेगी रकम

Leave a Reply