हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

प्रेषित समय :19:27:09 PM / Mon, Jun 6th, 2022

कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ की प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ द्वारा पदाधिकारियों द्वारा यूनियन कार्यालय में बैठक कर हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री मुकेश गालव को सभी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर श्री गालव ने त्वरित संज्ञान लेते हुए समस्याओं का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपने के लिए कहा. शाहिदा खान के नेतृत्व में समस्याओं का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया.

जिसमें मांग की गई है कि सभी को ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाए, दस दिन का तीन महीने से मानदेय व क्लेम राशि का भुगतान नहीं हुआ, आशा सहयोगिनी की  उपस्थिति कहाँ दर्ज होगी, डेंगू मलेरिया अन्य सर्वे कराया जाता है, उसकी प्रोत्साहन राशि दी जाए, आशा सहयोगिनी को केंद्र सरकार से जोड़ा जाए, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चार महीने से पोषाहार नहीं आ रहा है, 3 से 6 साल के बच्चे पोषाहार बगैर ठहराव सम्भव नहीं है.

जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि सीएमएचओ कोटा से बात कर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा जाएगा. ज्ञापन सौंपने के दौरान रुपकला शर्मा, संतोष शर्मा, सुमित्रा शर्मा, अनुराधा नामा, रेखा गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा मंडल की पीएनएम में WCREU ने रेल कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाया, डीआरएम ने मानी मांगें

कोटा में आगंनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान के कोटा में सरकारी अस्पताल की लापरवाही, चूहे ने कुतरी मरीज की आंख, महिला की पलक के दो टुकड़े किए

संकल्प रेल संस्थान कोटा द्वारा सभी सदस्यों का किया सम्मान, दिया गया स्मृति चिन्ह

राजस्थान के कोटा में ट्रैक्टर और ट्रेलर की भिड़ंत में 4 बारातियों की मौत, 13 घायल

Leave a Reply