सागर/शहडोल. सागर के पगारा सरस्वती शिशु मंदिर में पदस्थ शिक्षक की शहडोल में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वे छत्तीसगढ़ में अपने रिश्तेदार को छोड़कर वापस सागर लौट रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए. शिक्षक का शव सागर लाया गया है. मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. जानकारी के अनुसार शिक्षक मनोज नेमा उम्र 54 साल निवासी सागर अपनी बुआ को छोडऩे के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई गए थे. वे भिलाई से दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में सवार होकर सागर लौट रहे थे. तभी शहडोल रेलवे स्टेशन के पहले राजेन्द्र नाम पर युवक मिला.
वह उनके पास आया और बात करने लगा. स्टेशन आने के पहले उक्त युवक ने शिक्षक नेमा से जरूरी कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा. नेमा ने उसे मोबाइल दे दिया. मोबाइल लेकर युवक भागा और ट्रेन से कूद गया. जिसका नेमा ने पीछा किया और ट्रेन से उतरते समय वे ट्रेन की चपेट में आ गए. दुर्घटना में सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगने से शिक्षक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर शहडोल रेल पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा बनाया. रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को पकड़ा.
उसके पास से मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में आरोपी राजेन्द्र ने उक्त मोबाइल मृतक शिक्षक नेमा का होना बताया. उसने बताया कि वह मोबाइल लेकर भागा था. मोबाइल मिलने के बाद रेल पुलिस ने मृतक शिक्षक के परिवार वालों को घटनाक्रम की सूचना दी. खबर मिलते ही परिवार के लोग शहडोल पहुंचे. जहां पोस्टमार्टम कराकर रेल पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया. मामले में रेल पुलिस ने राजेन्द्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच में लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर-मकरोनिया थर्ड रेल लाइन कार्य का सीआरएस ने 130 किमी की स्पीड से किया इंस्पेक्शन
अजमेर की आनासागर झील में मिले 2000 रुपये के नकली नोटों के बंडल, पुलिस ने किया जब्त
प्रयागराज में एमपी के सागर से गया परिवार यमुना नदी में डूबा, पीएसी जवानों ने बचाई 6 लोगों की जिन्दगी
एमपी के सागर में कुएं में समाई दो बेटों को घुमा रहे शिक्षक की कार, तीनों की मौत
यूक्रेन जंग के 50वें दिन रूस को लगा तगड़ा झटका, काला सागर में सबसे बड़ा वॉरशिप तबाह
ईट राईट स्टेशन कॉम्पटीशन में जबलपुर मंडल का सागर स्टेशन प्रथम
Leave a Reply