पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बघराजी से खितौला सिहोरा एसएस कालेज परीक्षा देने के लिए अपने मौसेरे भाई के साथ निकली छात्रा सृष्टि अचानक लापता हो गई, जिसकी अस्पताल में लाश मिली. बेटी की लाश मिलने की खबर से परिजन स्तब्ध रह गए, उन्हे गांव के एक युवक अभिषेक काछी ने फोन पर सूचना दी थी कि सृष्टि उसके साथ बाईक में थी, जिसका एक्सीडेंट हो गया है, अस्पताल आ जाए, खासबात तो यह है कि सृष्टि को लेक र निकले युवक अभिषेक के शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं मिले, न ही बाईक में कही खरोंच आई है. जिसके चलते पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरगवां बघराजी कुण्डम निवासी रविन्द्र कुमार सेन की बेटी सृष्टि अपने मौसेरे भाई साहिल के साथ एसएस कालेज खितौला सिहोरा बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने के लिए गई, पेपर छूटने के बाद भाई साहिल कालेज परिसर में सृष्टि के बाहर आने का इंतजार करने लगा, पेपर छूट गया एक एक कर सभी छात्र-छात्राएं बाहर आ गए, लेकिन सृष्टि नहीं आई, जिससे वह घबरा गया, उसने कालेज के अंदर जाकर तलाश की, साथियों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, करीब दो घंटे बाद वह घर आया और परिजनों को सृष्टि के अचानक लापता होने की जानकारी दी, बेटी के अचानक लापता होने से परिजन घबरा गए, सभी लोग अपने अपने स्तर पर सृष्टि की तलाश में जुटे रहे, तभी गांव के ही एक लड़के अभिषेक काछी ने फोन पर कहा कि सृष्टि हमारे साथ बाइक में बैठकर कालेज से घर आ रही थी, रास्ते में मढ़ाबंजर के पास एक्सीडेंट हो गया था, जिससे सृष्टि के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, वह बघराजी अस्पताल में है. सृष्टि के एक्सीडेंट की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार भागते हुए बघराजी अस्पताल पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने बेटी सृष्टि के मृत होने की जानकारी दी, सृष्टि की मौत की खबर से परिजनों में चीख पुकार मच गई. बघराजी पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर डायरी अग्रिम विवेचना के लिए मझगवां थाना स्थानान्तरित कर दी है.
एक्सीडेंट में युवक को खरोंच तक नहीं आई, छात्रा की मौत हो गई-
परिजनों का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी अभिषेक काछी ने दी थी, दुर्घटना में अभिषेक के शरीर पर खरोंच तक नहीं आई है, न ही उसकी मोटर साइकल में कुछ हुआ है, लेकिन अभिषेक के साथ मोटर साइकल में बैठी सृष्टि की मौत हो गई, जिसके चलते यह पूरा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस मामले में बारीकी से जांच में जुटी हुई है.
मोबाइल फोन बंद रहा-
परिजनों का यह भी कहना है कि सृष्टि के मोबाइल में 50 प्रतिशत बैटरी रही, इसके बाद भी उसका फोन स्विच ऑफ रहा, वहीं अभिषेक काछी ने पूछताछ में पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि पाईप लेकर जा रहे बाईक सवार युवकों से भिंडत में चोट आई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply