बुधवार 02 अप्रैल , 2025

जबलपुर में कार की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत

जबलपुर में कार की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत

प्रेषित समय :19:13:24 PM / Wed, Jun 8th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर ग्राम धनेटा पाटन में स्विफ्ट कार के चालक ने पैदल जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी, हादसे में अंकित सिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौत हो गई, वहीं भाई अंशुलसिंह के शरीर पर चोटें आई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धनेटा निवासी अंशुलसिंह ठाकुर उम्र 21 वर्ष अपने भाई अंकितसिंह के साथ बातचीत करते हुए पैदल घर की ओर आ रहा था, जब वे नहर के पास से गुजर रहे थे, इस दौरान पाटन की ओर से आई कार क्रमांक एमपी 20सीसी 5659 के चालक ने टक्कर मार दी, कार की टक्क र लगते ही दोनों भाई उछलकर गए, जिसमें अंकितसिंह के शरीर पर गंभीर चोटें आई, दुर्घटना होते देख आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिन्होने अंकितसिंह को उठाकर पाटन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर जांच के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार चालक की तलाश शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ट्रेन से महिला यात्री का 21 तोला सोने के जेवर से भरा बैग चोरी, यशवंतपुर-जबलपुर ट्रेन की घटना

जबलपुर कलेक्टर की पहल रंग लाई, महिला को 16 साल बाद मिला पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, कहा थैंक्यू साहब

जबलपुर में भाई की अर्थी को किसी ने नहीं दिया कंधा, बहने कार में शव रखकर पहुंची ग्वारीघाट मुक्तिधाम

रीजनल पीएफ कमिश्रर की जमानत खारिज, ईओडब्ल्यू जबलपुर-सागर की टीम ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था

जबलपुर में आईटीबीपी के जवान नर्मदा नदी में बहा, साथियों ने अधिकारियों से छिपाई घटना

जबलपुर में सस्पेंड होमगार्ड सैनिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

जबलपुर में राशन की कालाबाजारी, राशन दुकान संचालक वाहन चालक को धमकाकर दूसरे स्थान पर उतरवा रहा था अनाज

Leave a Reply