जबलपुर कलेक्टर की पहल रंग लाई, महिला को 16 साल बाद मिला पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, कहा थैंक्यू साहब

जबलपुर कलेक्टर की पहल रंग लाई, महिला को 16 साल बाद मिला पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, कहा थैंक्यू साहब

प्रेषित समय :21:54:55 PM / Tue, Jun 7th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा शहर विकास की दिशा में अह्म कदम आए है तो दूसरी ओर आमजन की समस्याओं का निराकरण करने व कराने में अह्म भूमिका निभाई है. एक महिला अपने पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र पाने के लिए करीब 16 साल से भटक रही थी, जैसे ही यह मामला कलेक्टर इलैयाराजा टी के संज्ञान में आया तो उन्होने महिला की पीड़ा को समझते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दिया. महिला ने भी पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र हाथ में आते ही कहा कि थैंक्यू कलेक्टर साहब.

बताया गया है कि उर्मिला कोष्ठा निवासी गोहलपुर के पति मन्नूलाल को आम्र्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में 13 दिसम्बर 2005 में जेल दाखिल कराया गया था, जहां पर 21 फरवरी 2006 में तबियत बिगडऩे के कारण मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर मन्नूलाल की उपचार के दौरान मौत हो गई. पति की मौत के बाद उर्मिला कोष्ठा सदमें रही, उन्होने अपने आप को सम्हाला और पति का मृत्यु प्रमाण पत्र पाने के लिए नगर निगम से लेकर अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, वे 16 वर्ष से प्रमाण पत्र के लिए इधर से उधर भटक ही रही थी, इस मामले की जानकारी कलेक्टर इलैयाराजा टी को मिली तो वे भी हतप्रभ रह गए कि ऐसा भी हो सकता है कि एक महिला 16 वर्ष से पति का मृत्यु प्रमाण पत्र पाने भटक रही है, उन्होने मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रबंधन से पत्र लिखकर जानकारी मांगी, इसके बाद नगर निगम आयुक्त को तत्काल उर्मिला कोष्टा के पति मन्नूलाल का मृत्युप्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए, इसके बाद गढ़ा जोन से उर्मिला को प्रमाण पत्र मिल गया, प्रमाण पत्र मिलने के बाद महिला ने कहा थैंक्यू कलेक्टर साहब, कलेक्टर इलैयाराजा टी द्वारा आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से निराकरण कराने, शहर के विकास की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है, जिसे हर आमजन सराह रहा है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में भाई की अर्थी को किसी ने नहीं दिया कंधा, बहने कार में शव रखकर पहुंची ग्वारीघाट मुक्तिधाम

रीजनल पीएफ कमिश्रर की जमानत खारिज, ईओडब्ल्यू जबलपुर-सागर की टीम ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था

जबलपुर में आईटीबीपी के जवान नर्मदा नदी में बहा, साथियों ने अधिकारियों से छिपाई घटना

जबलपुर में सस्पेंड होमगार्ड सैनिक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!

जबलपुर में राशन की कालाबाजारी, राशन दुकान संचालक वाहन चालक को धमकाकर दूसरे स्थान पर उतरवा रहा था अनाज

रीजनल पीएफ कमिश्रर को भेजा गया जेल, 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर-सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने पकड़ा

जबलपुर में जमीन के विवाद पर किसान को गोली मारी..!

Leave a Reply