जबलपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर पर्यावरण से संबंधित चित्र प्रदर्शनी का पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी के साथ ही प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरण माथुर, पी.सी.एम.ई आर. एस. सक्सेना, पी.सी.ई.ई. आर. के. गुप्ता, पी.सी. एम.डी. डॉ. एच. के. श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ए.के. सिंह, प्रमुख मुख्य भंडार प्रबंधक डी.सी. अहिरवार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एस. के. अलबेला, मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास, अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर एन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन, सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के साथ ही मंडल के अधिकारी सर्वश्री राजेश श्रीवास्तव, जेपी सिंह, मनीष पटेल संजय मनोरिया, विराट गुप्ता, देवेश सोनी, पंकज दुबे, अखिलेश नायक आदि भी उपस्थित थे.
महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने ओनली वन अर्थ की थीम पर बनाई गई प्रदर्शनी में चिकित्सा, विद्युत, यांत्रिकी, वाणिज्य तथा इंजीनियरिंग विभाग द्वारा बनाए गए स्टालों पर जाकर उनके पृथ्वी, ऊर्जा संरक्षण एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के चित्रों के माध्यम से देखा. इस मौके पर वाणिज्य विभाग द्वारा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने शामिल होकर अपनी पर्यावरण के प्रति रुचि प्रदर्शित की. इस मौके पर रेलवे के स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा पर्यावरण से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया जिसे लोगों ने काफी सराहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़़ा, दो साथी भी गिरफ्तार
रेलवे ने किये नियम सख्त, ज्यादा सामान लेकर यात्रा की तो देना होगा 6 गुना ज्यादा जुर्माना
रेलवे ने लागू किए नये नियम: तय सीमा से अधिक लगेज ले जाने पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क
WCR के 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम बीना सोलर प्लांट को मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड
पश्चिम मध्य रेलवे को ओवरऑल शील्ड मिलने पर WCREU के महामंत्री मुकेश गालव ने महाप्रबंधक को दी बधाई
कोटा में रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल पर आकर बैठ गया कोबरा सांप, मौजूद स्टाफ के उड़े होश
Leave a Reply