भिंड. मध्यप्रदेश के भिंड के गोहद के कठवां गुर्जर गांव में एक किसान परिवार ने सामूहिक तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, कठवां गुर्जर गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र मानसिंह गुर्जर और उनकी पत्नी अमरेश गुर्जर, बेटे प्रशांत गुर्जर के शव फांसी पर लटके मिले हैं. हालांकि इस दौरान उनकी 10 वर्षीय बेटी बच गई है और उसकी हालत गंभीर है. उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है1
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा. वहीं इस मामले में पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस स्थानीय लोगों से भी परिवार के बारे में पूछताछ कर रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मरने की सही वजह सामने आ पाएगी.
पुलिस अधिकारियों की माने तो मृतक किसान है, लेकिन आर्थिक रूप से संपन्न है. ऐसे में कर्ज आदि आत्महत्या की वजह नहीं हो सकती. इसलिए सामूहिक रूप से आत्महत्या की वजह कुछ और हो सकती है. लेकिन अभी पता नहीं चल सका कि आत्महत्या की वजह क्या है. पुलिस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: बिजली कंपनी ने बंद की स्पॉट बिलिंग, लिंक के माध्यम से भेजे जाएंगे पेपरलेस बिजली बिल
एमपी की शिवराज कैबिनेट का बड़ा निर्णय, अपराधियों से मुक्त जमीन पर बनेंगे विद्यालय, यह निर्णय भी लिये
Leave a Reply