एमपी में कांग्रेस की नई गाइड लाइन जारी, जो जिस वार्ड का मतदाता है, वहीं से दिया जाएगा टिकट..!

एमपी में कांग्रेस की नई गाइड लाइन जारी, जो जिस वार्ड का मतदाता है, वहीं से दिया जाएगा टिकट..!

प्रेषित समय :18:59:04 PM / Sun, Jun 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद बनने के लिए दावेदारों के बीच घमासान जारी है, भोपाल तक दावेदार दौड़ लगा रहे है, इस बीच कांग्रेस ने टिकट वितरण को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी है, जिसमें स्पष्ट किया गया है जो जिस वार्ड का मतदाता है उसी वार्ड से टिकट दिया जाएगा, नई गाइड लाइन जारी होने के बाद एक बार फिर पार्षद पद के दावेदारों में हड़कम्प मच गया है.

नगरीय निकाय चुनाव में देखने में यह आता था कि पार्षद पद के प्रत्याशी के अपना वार्ड छोड़कर दूसरे वार्डो से चुनाव लड़ते रहे, यहां तक कि कई बाद जीत तो कई बार हार का भी सामना करना पड़ता रहा, लेकिन उन दावेदारों को जरुर नुकसान हो जाता था जो पार्षद का टिकट पाने के लिए अपने वार्ड में लगातार लोगों की मदद करते रहे, विकास के लिए अपनी आवाज बुलंद करते है. कांग्रेस ने अचानक निर्णय लेते हुए नई गाइड लाइन जारी की है, जिसके चलते अब जो जिस वार्ड का मतदाता होगा, उसी वार्ड से टिकट दिया जाएगा, किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं होगा. मतलब कांग्रेस में अब बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा, यदि जबलपुर की बात की जाए तो आरक्षण के कारण कई पार्षद बनने के लिए दावेदारों ने दूसरे वार्डो से अपना दावा पेश कर दिया था, कई जगह पर नेताओं ने अपनी पत्नियों के नाम पर टिकट के लिए प्रयास शुरु कर दिए, पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा लिए गए निर्णय के बाद जबलपुर में हड़कम्प मच गया है, क्योंकि यहां पर कई दावेदारों ने दूसरे वार्डो से टिकट पाने के लिए दिन रात से प्रयास किए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

Leave a Reply