कटक. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 148 रन बनाए हैं और साउथ अफ्रीका को 149 रन का टारगेट दिया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर ने बनाए. उनके बल्ले से 35 गेंद में 40 रन निकले. जवाब में साउथ अफ्रीका को पहला झटका लग गया है. भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में रेजा हेन्ड्रिक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया है. 1 ओवर के बाद स्कोर 5/1 है.
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट एनरिक नोर्त्या ने लिए. उनके खाते में 2 विकेट आए. आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक का बल्ला खूब चला और उन्होंने 21 गेंद में 30 रन बना दिए.
कप्तानपंत फेल, पंड्या भी नहीं कर पाए कमाल
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला दूसरे मैच में नहीं चला. उनके बल्ले से 7 गेंद में सिर्फ 5 रन निकले. उनका विकेट केशव महाराज ने लिया. ऑफ स्टंप के काफी बाहर की लेंथ गेंद पर पंत जबर्दस्ती मारने गए और डीप प्वाइंट पर कैच दे बैठे. पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, श्रेयस अय्यर को शुरुआत तो शानदार मिली, लेकिन वो 40 रन बनाकर आउट हो गए.
ईशान की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने मैच में 21 गेंद में 34 रन बनाए. वो काफी खतरनाक लग रहे थे और ऐसा लगा कि वो बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन एनरिक नोर्त्या की शॉट गेंद पर ईशान बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केरल में किया ट्वेंटी-20 पार्टी के साथ गठबंधन का ऐलान
श्रेयस अय्यर ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाए कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
6 गेंद पर 6 विकेट गिरे, टी-20 में बना रिकार्ड, 23 साल के स्पिनर ने दिए 5 झटके
भारत-श्रीलंका दूसरा टी-20: श्रीलंका ने आखिरी 5 ओवर में 80 रन बनाए, भारत को 184 रनों का टारगेट
Leave a Reply