लगातार पांचवें दिन भी बंगाल में जमकर हुआ उपद्रव, सियालदह-हसनाबाद के बीच रेल सेवा प्रभावित

लगातार पांचवें दिन भी बंगाल में जमकर हुआ उपद्रव, सियालदह-हसनाबाद के बीच रेल सेवा प्रभावित

प्रेषित समय :17:45:44 PM / Mon, Jun 13th, 2022

कोलकाता. नुपुर शर्मा की टिप्पणी के खिलाफ अब उत्तर 24 परगना में सोमवार को उपद्रव किया गया. हसनाबाद और बारासात इलाकों में सोमवार सुबह से छिटपुट हिंसा की खबर है. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बारासात के काजीपाड़ा में रेल लाइन को जाम कर दिया. इससे सियालदह-हसनाबाद के बीच रेल सेवा बाधित हो गई है. पता चला है कि गंगा इलाके में भी उत्पात मचाया गया है. स्थिति को संभालने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं हावड़ा और मुर्शिदाबाद में फिलहाल शांति है. हावड़ा में फिर से इंटरनेट सेवा शुरू की गई है.

पश्चिम बंगाल के विवादास्पद धार्मिक टिप्पणियों के खिलाफ जन प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार शाम नदिया जिले के बेथुआधारी में एक लोकल ट्रेन में तोडफ़ोड़ की गई. पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एक हजार लोगों की अनियंत्रित भीड़ ने ट्रेन पर पथराव किया. कुछ ही लोग घायल हुए थे. अभी वहां कोई ट्रेन नहीं चल रही है, हम राज्य सरकार की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं.

बंगाल में नहीं थम रहा जन आक्रोश

मालूम हो कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की निलंबित नेत्री नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के खिलाफ बंगाल में जन आक्रोश प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा, रेजीनगर और भरतपुर में भी हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर 14 जून तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने रोक दिया. वहीं ऐसी स्थिति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, भाजपा के पाप का खामियाजा आम लोग क्यों भुगतें?

वहीं, पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी करने के मामले में भिवंडी पुलिस की ओर से नूपुर शर्मा को एक समन भेजा गया था, जिसका जवाब देते हुए नूपुर शर्मा के वकील ने पुलिस को मेल भेजकर पूछताछ में पेश होने के लिए कुछ और दिन की मोहलत मांगी है. बता दें कि नूपुर को 13 जून को छानबीन के लिए पेश होने को कहा गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: कोलकाता ने हैदराबाद को दिये 178 रन का टारगेट, आंद्रे रसेल ने बनाए सबसे ज्यादा 49 रन, उमरान ने झटके 3 विकेट

मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में 9वीं हार, कोलकाता ने 52 रन से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 75 रन से हराया

आईपीएल: लखनऊ ने कोलकाता को दिया 177 रन का लक्ष्य, 19वें ओवर में लगे 5 छक्के, डीकॉक ने खेली तूफानी पारी

आईपीएल: राजस्थान ने कोलकाता को दिया 153 का टारगेट, हेटमायर ने 207 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Leave a Reply