एमपी पंचायत चुनाव में खून खराबा, पंच प्रत्याशी के बेटे की हत्या कर कुएं में फेंका, सरपंच प्रत्याशी के पति का गला काटकर मार दिया

एमपी पंचायत चुनाव में खून खराबा, पंच प्रत्याशी के बेटे की हत्या कर कुएं में फेंका, सरपंच प्रत्याशी के पति का गला काटकर मार दिया

प्रेषित समय :17:42:11 PM / Mon, Jun 13th, 2022

पलपल संवाददाता, टीकमगढ़, अलीराजपुर. मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव  के घमासान के बीच खूनी खेल भी शुरु हो गया है, कई पंचायतों में मारपीट व झगड़े की खबर आ रही है, वहीं टीकमगढ़ में पंच पद के प्रत्याशी के बेटे की हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी गई, इसी तरह अलीराजपुर में सरपंच पद की प्रत्याशी की गला काटकर हत्या कर दी गई.

बताया गया है कि ग्राम पंचायत जरुआ थाना जतारा जिला टीकमगढ़ पंच पद पर चुनाव लड़ रहे जगदीश के बेटे मुकेश का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई, जिसपर जगदीश ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों द्वारा नाम वापस लेने के लिए बेटे मुकेश को धमकी दी जा रही थी, नाम वापसी के अंतिम दिन भी फोन पर बार बार धमकियां दी गई लेकिन बेटे मुकेश ने नाम वापस लेने से इंकार कर दिया, इसके बाद शाम को उसकी लाश कुएं में मिली है, बेटे मुकेश की हत्या कर लाश को कुएं में फेंक दिया गया है, वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. इसके अलावा अलीराजपुर के ग्राम खेड़वड़ से पूर्व सरपंच राधू जमरा जो भाजपा समर्थक है, इस बार महिला सीट होने के कारण उनकी पत्नी गुरली ग्राम कुकावट से सरपंच पद की प्रत्याशी है, रामू की उस वक्त गला रेतकर हत्या कर दी गई जब वे अपने घर की छत पर सो रहे थे, हत्या के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है, इधर पुलिस ने अभी तक कि किसी के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज नहीं किया है, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें,

निवाड़ी में भी वारदात-

निवाड़ी की बिहारीपुरा ग्राम पंचायत के देवराखेरा गांव में एक युवक घनेंद्र सिंह परिहार की लाश खेत में अधजली हालत में मिली है, घनेंद्र की मालकिन राजकुमार सरपंच का चुनाव लड़ रही है, घनेंद्र की लाश मिलने को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाए है कि साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मामले मे परिजनों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए.

पंच प्रत्याशी नामाकंन जमा करने के बाद एक्सीडेंट में मौत-

सागर की छापरी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 से पंच का चुनाव लड़ रहे अरविंद पिता अमन अहिरवार नामाकंन जमा करके लौट रहे थे, जिनकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, इस सीट पर दो ही नामाकंन जमा हुए थे, अमन की मौत के बाद एक ही नामाकंन बचा है इन परिस्थितियों में फिर से नामाकंन प्रक्रिया कराई जाएगी. इसी तरह हतगढ़ जनपद की नरयावली ढाना पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 से पंच का चुनाव लड़ रहे आदित्य राज की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में आदित्यराज की मौत हो गई, यहां पर भी एक नामाकंन होने से फिर से नामाकंन की प्रक्रिया होगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

Leave a Reply