पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम कूम्ही सतधारा मझगवां में अपने भांजे की शादी में आए शिवकुमार कोल की नदी में डूबने से मौत हो गई, देर रात तक शिवकुमार जब घर नहीं लौटे तो परिजन घबरा गए, आज सुबह तलाश करते हुए नदी के पास पहुंचे तो देखा कि शिवकुमार का शव नदी में उतरा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कूम्ही सतधारा मझगवां निवासी संतोष कुमार की शादी में शामिल होने के लिए रिश्ते के मामा शिवकुमार कोल उम्र 40 वर्ष गांव आए थे, बीती दोपहर शिवकुमार हिरन नदी के दुबघटा घाट पर मछली मारने का कहकर घर से निकले, जहां पर मछली मारते वक्त शिवकुमार की नदी में डूबने से मौत हो गई, देर रात तक शिवकुमार घर नहीं लौटे तो परिजन घबरा गए, आज सुबह परिजन तलाश में निकले, जब वे हिरन नदी के घाट के पास पहुंचे तो देखा कि मामा शिवकुमार की लाश पानी में उतरा रही थी, शिवकुमार की लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते रिश्तेदारों सहित गांव के अन्य लोग भी एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. शिवकुमार की मौत को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply