पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी में जमकर घमासान मचा हुआ है, इस बीच पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ ने आज भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, वहीं उन्होने पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात भी साफ कर दी है कि वे फिलहाल किसी और पार्टी में नहीं जा रहे है. सिद्धार्थ मलैया का पार्टी से इस्तीफा देने के बाद से चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है.
पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिद्धार्थ मलैया ने आगे कहा कि वे किसी और पार्टी को इसलिए भी ज्वाइन नहीं करेगें क्योंकि उनकी जड़े जिस पार्टी से जुड़ी है उसके सिद्धांतों से वे अलग नहीं हो सकते है. गौरतलब है कि दमोह में हुए उपचुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने सिद्धार्थ मलैया को सस्पेंड कर दिया है, इसके अलावा और भी नेताओं पर गाज गिरी थी. सिद्धार्थ मलैया के नगरीय निकाय, नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव के पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने को लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, यहां तक कि कहा जा रहा है कि भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे का ऐसे मौके पर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से कही न कहीं भाजपा को आने वाले दिनों में नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply