पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी पहली बार रईस वली को महापौर पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए आप के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने कहा कि थ्री बी फार्मूला के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया है, इस मौके पर आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मुकेश जायसवाल, प्रदेश संगठन सचिव आशिष सिंगरहा, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल जाटव के साथ सैकड़ों आप साथियों ने अगवानी कर स्वागत वन्दन अभिनंदन किया.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि पंजाब चुनाव के बाद पूरे देश में आम आदमी पार्टी बहुत मजूबत स्थिति बनी हुई. दिल्ली मॉडल पर सभी जगह चुनाव लड़े जा रहे है मध्यप्रदेश में भी आगामी पंचायतए नगररिय निकाय चुनाव पृरी ताकत से पार्टी चुनाव लड़ेगी आज देश मे भाजपा खरीद पार्टी बन गई वही दूसरी तरह कांग्रेस बिकाऊ पार्टी बन गई जहां भी भाजपा ने सरकार नही बनाई उस राज्य के कांग्रेस के विद्यायको को खरीदा है, वही दूसरी तरफ भाजपा एवं कांग्रेस शासित राज्य में भी जनता को 200 यूनिट बिजली फिरि मिलना चाहिए मगर दोनो दोगली सरकार नही दे रही खरीद फरोख् की राजनीति करने वाले काम की राजनीति से डर रहे है. कांग्रेस ने जाती की राजनीति की भाजपा धर्म एवं दंगों की राजनीति करती है. देश मे पहली बार कोई सरकार काम के नाम पर वोट मांगती है. पूरे देश मे आम आदमी पार्टी दूसरे विकल्प के रूप में तैयार हो चुकी हूं, मध्यप्रदेश में भी दूसरा विकल्प तैयार हो गया है. मध्य प्रदेश में पहली बार नगर निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अपने महापौर प्रत्याशियों की भी सूची जारी कर दी सूची को जारी की है, जिसके चलते जबलपुर में महापौर पद के लिए रईस वली को पार्टी की ओर अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है, आज रईस वली ने अपने कई साथियों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply