एमपी के छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो गड्ढे में गिरी, हादसे में एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत

एमपी के छिंदवाड़ा में बारातियों से भरी बोलेरो गड्ढे में गिरी, हादसे में एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत

प्रेषित समय :11:38:26 AM / Thu, Jun 16th, 2022

छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कोड़ा मऊ से छिंदवाड़ा की ओर आ रही बोलेरो वाहन सड़क के किनारे स्थित बड़े गड्ढे में जा गिरी. बताया जा रहा है कि वाहन में बाराती सवार थे.

जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब बोलेरो के सामने एक दुपहिया वाहन आ गया. उसे बचाने के चक्कर में वाहन सड़क के किनारे उतर गया और पास के गड्ढे में जा गिरा. हादसे में मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई.

वहीं तीन घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के कारणों को लेकर बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन तेज रफ्तार से था. इसकी वजह से सड़क के किनारे उतरते ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पास के गड्ढे में जा गिरा. मोटरसाइकिल सवारों को भी चोट आने की खबर है.

इस हादसे में दिप्पू उर्फ दिपेंद्र इवनाती (3 साल) निवासी लेंदागोंदी, अजय (32 साल) पिता बलवान इवनाती, निवासी लेंदागोंदी, सचिन (19 साल) पिता रामदिन, निवासी धनोरा थाना देवलापार नागपुर, राजकुमार (40 साल) सुखराम चौरे, निवासी आगरपुर, थाना बिच्छूआ, सागर उर्फ शिवपाल (31 साल) पिता मंगल, निवासी जमुनिया, बिच्छूया, रंजीत (35 साल) पिता बिस्तु उइके, निवासी लेंदागोंदी, रामनाथ पिता दादूलाल इन्वाती, निवासी कमज़्झिरी थाना कुरई की मौत हो गई.

इसके अलावा सचिन उर्फ दक्ष (5 साल) पिता अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंदी, पिंकी उर्फ देववती पति अजय इन्वाती, निवासी लेंदागोंदी और अनिल (22 साल) पिता अमर खड़ाइत, निवासी आगरपुर थाना बिच्छूआ घायल हो गये हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में मानसून की दस्तक : जबलपुर के रास्ते प्रदेश भर में होगा सक्रिय, इन जिलों में होगी बारिश, यहां बढ़ेगा तापमान

एमपी: भाजपा ने 13 नगर निगमों में की महापौर प्रत्याशियों की घोषणा, जबलपुर से डॉ जामदार होंगे उम्मीदवार

एमपी के जबलपुर में आया ने दो साल के मासूम से की इतनी क्रूरता कि आंतों में फैल गया इंफेक्शन

एमपी पंचायत चुनाव में खून खराबा, पंच प्रत्याशी के बेटे की हत्या कर कुएं में फेंका, सरपंच प्रत्याशी के पति का गला काटकर मार दिया

एमपी में पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ ने भाजपा से नाता तोड़ा, कहा किसी और पार्टी में नहीं जाऊंगा

Leave a Reply