एमपी के इस जिले का बेटा जम्मू में आतंकियों से लड़ते हो गया शहीद..

एमपी के इस जिले का बेटा जम्मू में आतंकियों से लड़ते हो गया शहीद..

प्रेषित समय :16:13:18 PM / Thu, Jun 16th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित ग्राम रोहना के शंकरखेड़ा जिला छिंदवाड़ा में रहने वाला भारत यदुवंशी जम्मू में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में ग्रेनेड के हमले में शहीद हो गया, भारत यदुवंशी के शहीद होने की खबर मिलते ही मां की तबियत बिगड़ गई, वहीं गर्भवती पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल रहा, इस घटना की खबर से गांव में मातम छा गया, जिसने भी सुना उसकी आंखों से आंसू निकल आए.

बताया गया है कि ग्राम रोहना के शंकरखेड़ा जिला छिंदवाड़ा निवासी भारत यदुवंशी उम्र 28 वर्ष ने 2015 में आर्मी ज्वाइन की, वर्तमान में भारत की पोस्टिंग जम्मू-काश्मीर के दुर्ग मुला के कूपवाड़ा में थी, जहां पर बीती शाम आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में भारत यदुवंशी ने बहादुरी के साथ सामना किया, इस दौरान ग्रेनेड के हमले में भारत यदुवंशी शहीद हो गए. भारत के शहीद होने की खबर के बाद शंकरखेड़ा गांव सहित पूरे छिंदवाड़ा जिले में शोक की लहर दौड़ गई, जिसने भी सुना उसकी आंखे नम हो गई. देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले भारत यदुवंशी की मां सुशीला व पिता ओंकार यदुवंशी की इस खबर के बाद तबियत बिगड़ गई, गर्भवती पत्नी उर्मिला का रो-रो कर बुरा हाल रहा, वही दो छोटी बेटियों का हाल भी बेहाल रहा. भारत की पार्थिव देह उनके गांव लाई जाएगी, जहां पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

छोटा भाई भी सेना में है-

बताया गया है कि शहीद भारत यदुवंशी का छोटा नारद यदुवंशी भी सेना में पदस्थ है, इन दिनों नारद की पोस्टिंग बारामुला में है, नारद भी देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

Leave a Reply