पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू भेड़घाट से गिरकर बहे शिक्षक राकेश आर्या व छात्र राम साहू का शव आज बंदरकूदनी के समीप मिले, जिन्हे होमगार्ड व स्थानीय गोताखोरों ने निकाला. दोनों के शव मिलने से परिजनों की आंखे नम हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.
पुलिस के अनुसार विजयराघवगढ़ा जिला कटनी से अपने शिक्षक राकेश आर्या के साथ अभिषेक चौधरी उम्र 18 वर्ष, प्रथम लोधी, अनिल रैदास, सत्यम बारी, राम साहू, कुमारी खुशबू सिंह खंगार, कुमारी धनेश्वरी सोनी पैरामेडिकल कोर्स की पढाई हेतु जबलपुर एडमीशन कराने आये थे, सभी लोग आटो से न्यू भेडाघाट घूमने के लिए पहुंचे, जहां पर खूशबू सिंह अचानक पैर फिसलने से नर्मदा नदी के पानी में गिरकर बहाव में बहने लगी, जिसे बचाने के लिए टीचर राकेश आर्य व छात्र राम साहू गए तो वे भी बह गए, शोर मचाने पर आसपास के मछुआरों ने पानी में कूदकर खुशबू को तलाश कर बाहर निकाल लिया, लेकिन उस वक्त खुशबू की मौत हो गई थी, वहीं छात्र राम साहू व टीचर राकेश आर्या का कहीं पता नहीं चला, होमगार्ड व स्थानीय गोताखोर दल द्वारा भेड़ाघाट से सरस्वति घाट तक तलाश की जा रही थी, आज दोनों के शवों को बंदरकूदनी के पास उतराते देखा गया, जिसपर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर स्थानीय गोताखोर टीम की मदद से बाहर निकाल लिया, दोनों के शवों को देखकर एक बार फिर परिजनों की आंखे नम हो गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply