प्रदीप द्विवेदी. मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जहां पूरे देश में विरोध के स्वर बुलंद हैं, वहीं इसके समर्थन में कमाल के बयान आ रहे हैं?
इधर, जौनपुर और बाराबंकी को एक करार दिया गया है, तो उधर देश के प्रमुख पत्रकार रणविजय सिंह @ranvijaylive ने दिलचस्प ट्वीट किया है- अग्निवीर की 45 हजार की भर्ती मात्र 3 प्रतिशत है, इसके अलावा 97 प्रतिशत भर्ती परमानेंट है?
ये दावा वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश का है!
जानते हैं, 97 प्रतिशत कितना हुआ?
पूरे 15 लाख भर्ती, हर साल!
तैयारी में जुट जाइए, सेना अब तक करीब 50 हजार भर्ती हर साल करती थी, अगर ये सच है तो क्रन्तिकारी है?
एक महत्वपूर्ण फैक्ट:
पुलिस आयुक्त के 97% के मुताबिक हर साल करीब 15 लाख भर्ती होगी?
जबकि, भारत की सेना में कुल 14 लाख 45 हजार सैन्यकर्मी हैं, इसमें भारतीय थल सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के कर्मी शामिल हैं!
https://twitter.com/i/status/1537839761582198784
जौनपुर और बाराबंकी के एकीकरण को लेकर भी मजेदार व्यंग्यबाण चलाए जा रहे हैं....
Netta D'Souza @dnetta
आज पता चला कि जौनपुर और बाराबंकी दोनों एक ही जगह है?
बस, अभिनेता बदल जाते है!
एक तरफ़ #AgnipathScheme से युवा गुस्से से आग उगल रहा है और दूसरी तरफ़ मोदी सरकार झूठ की आग से विज्ञापन की रोटी सेंक रही है?
Srinivas BV @srinivasiyc
इस नाटक के सभी पात्र काल्पनिक हैं, समानता संयोग से नहीं साजिश की वजह से है!
बाराबंकी और जौनपुर एक जैसा दिखा कर मोदी सबको बेवकूफ समझ रहे हैं?
Swati Mishra @swati_mishr
जौनपुर और बाराबंकी में ये जगह हूबहू एक दूसरे जैसी दिखती हैं!
शूट करते हुए कम से कम कैमरा ही घुमा लेते....
Ashok Kumar Pandey अशोक @Ashok_Kashmir
जब नालायक़ लोगों को काम पर रखा जाता है तो ऐसी गलतियां होती हैं!
Kavish Aziz @azizkavish
Wow! बाराबंकी और जौनपुर का Background एकदम सेम-टू-सेम है.. कहां से लाते हैं इतने आइडिया और बुद्धि?
Srinivas BV @srinivasiyc
ऐसी हर आग के लिए 'भाषण वीर' के ग़लत फ़ैसले जिम्मेदार हैं, भरपाई भी उन्हीं को करनी होगी?
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें और तुरंत ही 'Agnipath Scheme' को वापस ले!
https://twitter.com/i/status/1537840449301651456
प्रदीप द्विवेदी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी, सांस्कृतिक कार्य सेल के राज्य सचिव मनोनीत
प्रदीप द्विवेदीः यदि 2024 में जीत चाहिए, तो ममता बनर्जी को सियासी धैर्य दिखाना होगा!
प्रदीप द्विवेदीः लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का पीएम फेस कौन होगा?
प्रदीप द्विवेदीः 2024 से पहले तो, दो बड़े पाॅलिटिकल एक्जाम पास करने होंगे विपक्ष को?
प्रदीप द्विवेदीः उत्तर प्रदेश में केवल पांच प्रतिशत वोटों के बदलाव का खेला है!
Leave a Reply