सिंगरौली. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत में एक पंचायत सचिव की तीन पत्नियां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मैदान है. दिलचस्प यह भी है की दो पत्नियां सरपंच पद के लिए आपस में आमने-सामने मैदान में हैं, जिनमें एक निवर्तमान सरपंच रही हैं, जबकि तीसरी पत्नी जनपद सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं. पंचायत सचिव पति अब दूसरे पंचायत में पदस्थ है.
सचिव के पद पर गृह पंचायत में रहते हुए दूसरी पत्नी को सरपंच बनाया था. जनपद पंचायत के सीईओ की जांच में मामला सामने आने पर पंचायत सचिव ने सीईओ को गुमराह करते हुए दो पत्नी की दी जानकारी दी थी, जबकि तीन पत्नियां हैं. अब जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपरखाड़ कठदहा पंचायत में पदस्थ सचिव सुखराम सिंह गोड़ की तीन पत्नियां हैं, पहली पत्नी कुसुम कली सिंह, दूसरी पत्नी गीता सिंह, जबकि तीसरी पत्नी उर्मिला सिंह है. दूसरी नंबर की पत्नी गीता सिंह निवर्तमान सरपंच रही हैं, पहले नंबर की पत्नी कुसुम कली सिंह एवं दूसरे नंबर की पत्नी गीता सिंह पीपरखाड़ से सरपंच पद के लिए आमने सामने हैं, जबकि तीसरे नंबर की पत्नी उर्मिला सिंह जनपद पंचायत देवसर के वार्ड क्रमांक 13 से सदस्य पद के लिए प्रत्याशी है. देवसर जनपद के सीईओ बीके सिंह ने समस्त कर्मचारियों एक पत्र जारी करके जानकारी मांगी थी कि अगर किसी भी कर्मचारी कि कोई सदस्य त्रिस्तरीय पंचायत में हिस्सा ले रहे तो उसकी जानकारी प्रस्तुत करें. उस दौरान पंचायत सचिव कठदहा सुखराम सिंह ने दो पत्नियों की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दी थी, जो कि चुनाव लड़ रही है, जबकि दूसरे नंबर की पत्नी गीता सिंह निवर्तमान में सरपंच है उसकी जानकारी छिपाई थी. पंचायत सचिव तीन पत्नियों का मामला सामने आने के बाद एवं जानकारी छिपाने के आरोप में जनपद सीईओ ने पंचायत सचिव को नोटिस जारी की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश में बड़ा उलटफेर: भाजपा में शामिल हुए सपा-बसपा के तीन विधायक
मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का ऐलान, पंचायत क्षेत्र के लिए लागू हुई आचार संहिता
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, बांध में डूबने से चार बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक
Leave a Reply